पंजीकृत ठेकेदारों की आवश्यक बैठक 17 फरवरी को

पंजीकृत ठेकेदारों की आवश्यक बैठक 17 फरवरी को
कांकेर। छत्तीसगढ़ में प्रदेश के सभी निर्माण विभागों में कुछ समय से समस्याओं का अंबार लगा हुआ है जैसे गौड़ खनिज, रायल्टी पर जारी अधिसूचना के संबंध में परफार्मेंश गारंटी 10 वर्ष, डब्लू.आर.डी. एवं पांच वर्ष पी.डब्लू.डी. पर चर्चा निर्माण कार्य में थर्ड पार्टी की चेकिंग एवं ई श्रेणी पंजीयन लागू होने पर रजिस्ट्रर्ड ठेकेदारों के समक्ष रोजी रोटी की समस्या आदि विषयों पर चर्चा एवं सुझाव हेतु लोक निर्माण विभाग (पी.डब्लू.डी.) रेस्ट हाउस में कांकेर दिनांक 17/02/2021 दिन बुद्धवार को जिले के ठेकेदारों की बैठक पी.डब्लू.डी. रेस्ट हाउस में रखा है जिसमें प्रदेश अध्यक्ष श्री बिरेश शुक्ला, प्रदेश सविव आलोक शर्मा एवं प्रदेश के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे तथा चर्चा में शामिल होने सभी ठेकेदारों से अपील कि है ।
उपरोक्त जानकारी आलोक तिवारी जिला अध्यक्ष कांट्रेक्टर्स एसोसिएषन संघ कांकेर के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गयी ।