छत्तीसगढ़
बहुत जल्द किरन्दुलवासी सबरी नदी के पानी पियेंगे
किरंदुल नगर पालिका में कलेक्टर जिला दन्तेवाड़ा के निर्देश अनुसार आज दिनांक 16.02.2021 को आर्षेलर मित्तल एवं नगर पालिका PHE के साथ संयुक्त मीटिंग आयोजित किया गया जिसमें शबरी नदी के पानी को नगर पालिका को देने के संबंध में चर्चा विमर्श किया गया जिसमें अध्यक्ष श्री मृणाल राय एवं उपाध्यक्ष श्री बाल सिंह कश्यप मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं मित्तल कम्पनी से महाप्रबंधक जी.राघवेल्लू प्रबंधक रामचंद्रन PHED कार्यपालन अभियंता नेताम एवं सहायक अभियंता निखिल कंवर उप अभियंता संतोष नेगी सहायक राजस्व निरीक्षक गौरी तिवारी एवं पार्षद दिनेश प्रसाद राजस्व उप निरीक्षक D.S साहू अधिकारी उपस्थित थे