वनांचल क्षेत्र मैकल की श्रेणी में स्थित शासकीय हाई स्कूल बैरख में मनाया गया बसंत पंचमी

आज दि.16 फरवरी को शासकीय हाई स्कूल बैरख के प्रांगण में सर्वप्रथम माँ सरस्वती की पूजा अर्चना एवं वंदना कर बसंत पंचमी का पर्व मनाया गया । इस अवसर पर संस्था प्राचार्य सोहन कुमार यादव ने बसंत पंचमी के महत्व को बताते हुए कहा कि बसंत पंचमी के दिन से ही बसंत ऋतु की शुरुआत होती है इस दिन माँ देवी सरस्वती की आराधना की जाती है इस दिन लोग पीले वस्त्र धारण कर माँ सरस्वती की पूजा करते हैं इस बसंत पंचमी को ” श्री पंचमी ” भी कहते हैं । प्रधान पाठक तीजराम विश्वकर्मा जी ने कहा कि माघ शुक्ल पंचमी के दिन ही माँ सरस्वती का जन्म हुआ था इस लिए भी इस दिन को माँ सरस्वती की पूजा अर्चना एवं बसंत उत्सव के रूप में मनाया जाता है ।व्याख्याता लक्ष्मण लाल वर्मा जी ने भी बसंत पंचमी पर प्रकाश डाला एवं विद्यार्थियों को सतत् अध्ययन पूर्व माँ सरस्वती की वंदन करने कहा इस अवसर पर शाला विकास समिति के सदस्य एवं सभी विद्यार्थी गण उपस्थित थे ।