छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

सामुदायिक भवन का हो रहे घटिनया निर्माण कार्य को देख निगम ने तोड़ा गुणवत्ता के साथ पुन: बनाने ठेकेदार को दिये गये निर्देश

DURG:-बघेरा वार्ड 56 में बनाये जा रहे सामुदायिक भवन को तुड़वाकर पुन: निर्माण करने निगम अधिकारियों द्वारा निगम ठेकेदार जे पी मेश्राम को निर्देश दिया गया है। अधिकारियों ने जल्द से जल्द समय सीमा में कार्य पूर्ण करने भी कहा है। कार्यवाही के दौरान कार्यपालन अभियंता राजेश पाण्डेय, सहा0 अभियंता जगदीश केशरवानीए, उपअभियंता कु0 आसमा डहरिया व ठेकेदार उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि बघेरा निवासियों की मांग पर नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा बघेरा वार्ड 56 में एराज्य सभा सांसद मोतीलाल वोरा के निधि से 10 लाख की लागत से सामुदायिक भवन का निर्माण कराया जा रहा था। निर्माण कार्य केवल लेंथ और बिम्ब तक ही किया गया था जिसका निरीक्षण निगम अधिकारियों द्वारा किया गया। जहॉ पाया गया कि ठेकेदार ने सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का लाईन लेबल और गुणवत्ता ठीक रखा है। उन्होनें स्वयं खड़े होकर लेंथ बिम्ब कार्य को तुड़वाया। उन्होनें पुन: सामुदायिक भवन निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ पूरा करने निर्देष दिये। निगम आयुक्त ने निगम ठेकेदारों को निर्देषित कर कहा है कि ठेेकेदार अपने कार्यो को पूर्ण गुणवत्ता और जिम्मेदारी से समय सीमा में अवष्य पूर्ण करें। निगम के अधिकारियों को वार्ड में निर्माण कार्य के मॉनिटरिंग करने निर्देषित किया गया है। कार्य में लापरवाही होने पर कड़ी कार्यवाही के वे स्वयं जिम्मेदार होगें।

Related Articles

Back to top button