छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

अतिक्रमण की शिकायत लेकर अद्र्धनग्न होकर सतीश पहुंचा आयुक्त के पास आयुक्त ने तत्काल निगम अधिकारी को जांच करने व निर्माण कार्य रोकने दिये निर्देश

भिलाई। केम्प 1 अर्जुन नगर निवासी सतीश दहाट आज नवनिर्मित सामुदायिक भवन के पीछे केदार सिंह द्वारा सार्वजनिक मार्ग को अतिक्रमण कर बन रहे मकान पर तत्काल रोक लगाने की मांग को लेकर अद्र्धनग्न होकर एक शिकायत पत्र लेकर सीधे नगर निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे से मिला। श्री सर्वे ने तत्काल निगम के अधिकारी अनिल मेश्राम को जांच का निर्देश दिया और काम को रूकवाने की बात कही। श्री दहाट ने बताया कि निर्माणकर्ता केदार सिंह द्वारा तात्कालिक साडा के कार्यकाल में उक्त व्यक्ति को झोपड़ा रोड पर होने के कारण 1998 को एक वर्षीय अस्थायी पटटा 17 बाई 17 वर्गफीट का दिया गया था। इसे अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए 4 मार्च 2004 से स्थानीय नागरिकों के हस्ताक्षरयुक्त आवेदन कई बार निगम के अधिकारियों को दिया गया लेकिन इस अतिक्रमण को हटाने शासन प्रशासन ने काई ध्यान नही दिया। यहां अक्सर तनाव की स्थिति रहती है। उक्त व्यक्ति मोहल्ले में कहता फिरता है कि पीएम आवास योजना के अंतर्गत मुझे अनुमति और अनुदान मिला है,

इसलिए मैं मकान बना रहाहूं। ऐसा कहते हुए मुझे और स्थानीय लोगों को गुमराह कर रहा है। यदि ये सत्य है तो यह भवन अनुज्ञा पत्र, पट्टा, मानचित्र की जांच भी की जाये। निगम प्रशासन सहित इसकी शिकायत विधायक, सांसद, कलेक्टर से कई बार कर चुका हूं लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नही हुई है। इससे साफ स्पष्ट है कि निगम अधिकारियों का इस व्यक्ति को खुला संरक्षण है। निगम के जोन 2 कार्यालय और तहसीलदार सेभी शिकायत किया कि स्थल का सीमांकन किया जाये लेकिन आज तक सीमांकन भी नही किया गया। यहां अक्सर विवाद होता है, ऐसे प्रकरण को तत्काल निराकरण करें। केदार सिंह और उसका परिवार मेरे उपर कभी भी जानलेवा हमला करवा सकता है। इसकी पूरी जिम्मेदारी निगम प्रशासन और केदार सिंह की होगी।

Related Articles

Back to top button