Uncategorized

CG Nagariya Nikay Chunav 2025 : रायपुर में बीजेपी महापौर, पार्षद प्रत्याशियों के नाम तय, जल्द जारी होगी सूची

CG Nagariya Nikay Chunav 2025: Image Source-IBC24

रायपुर: CG Nagariya Nikay Chunav 2025  छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर रायपुर में बीजेपी की अहम बैठक हुई। इसके बाद रायपुर लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल के निवास पर बीजेपी की एक और अहम बैठक संपन्न हुई। बैठक में रायपुर नगर निगम और माना नगर पंचायत के महापौर व पार्षद पदों के लिए नामों पर मंथन किया गया। बैठक को लेकर बीजेपी नेता राजीव अग्रवाल ने कहा कि चुनाव लड़ने के इच्छुक सभी कार्यकर्ताओं के नामों पर विस्तार से चर्चा की गई। हर पद के लिए तीन-तीन नामों का पैनल तैयार किया गया है। महापौर पद के लिए आए सभी नाम संभागीय चयन समिति को भेज दिए गए हैं।

Read More: CG Liquor Shop Robbery : शराब दुकान में 78 लाख रुपए लूट मामले में CCTV से हुआ बड़ा खुलासा, बदमाशों ने इस तरकीब से दिया लूट को अंजाम

CG Nagariya Nikay Chunav 2025  बीजेपी प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने कहा कि संभाग स्तर पर नामों को फाइनल किया जाएगा, जिसके बाद प्रदेश से अनुमोदन के बाद सूची जारी होगी। सूची बहुत जल्द जारी होगी। बैठक के बाद अब कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में संभागीय स्तर पर चर्चा होगी, जिसमें नामों को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। नगरीय निकाय चुनाव और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर बीजेपी ने हर स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है. कांग्रेस की तरफ से भी तैयारी तेज हो गई है। अब देखना होगा कि दोनों दलों में से सबसे पहले कौन उम्मीदवारों का ऐलान करता है।

 

Related Articles

Back to top button