Uncategorized

Attack on Saif Ali Khan: छत्तीसगढ़ से जुड़े सैफ अली खान पर हमले के तार, मुंबई पुलिस को मिला संदेही का मोबाइल नंबर

Attack on Saif Ali Khan linked to Chhattisgarh

दुर्ग: Attack on Saif Ali Khan linked to Chhattisgarh, बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान पर हमले के तार अब छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश से भी जुड़ गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार मुंबई पुलिस को संदेही के मोबाइल नंबर मिले हैं जो कि डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव के किसी राजेंद्र कोड़ेपे के नाम से दर्ज होने की खबर है। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के सरहदी रेलवे स्टेशनों से एक संदेही के हिरासत में लेने की खबर भी सामने आयी है। हाला​कि इस बात की पुष्टि पुलिस और RPF की तरफ से आधिकारिक तौर पर नहीं की गई है, सूत्रों के हवाले से यह खबर मिली है।

मुंबई पुलिस के अनुसार अभिनेता सैफ अली खान पर हमले के मामले में एक संदिग्ध मध्यप्रदेश से हिरासत में लिया गया है, साथ ही दुर्ग में पकड़े जाने की भी खबर है। बताया ये जा रहा है कि जो मोबाइल नंबर मिला है उसका सिम डोंगरगढ़ निवासी राजेंद्र कोड़ेपे के नाम से दर्ज है। हालांकि इस बात की पुष्टि पुलिस या RPF का कोई भी अधिकारी नहीं कर रहा है।

जानकारी के अनुसार पुलिस मुंबई से निकल चुकी है वह जल्द ही राजनांदगांव और दुर्ग तक पहुंच सकती है, उसके बाद ही सच सामने आ सकेगा।

अब कैसी है सैफ अली खान की तबीयत?

15 जनवरी की देर रात सैफ अली खान के घर एक शख्स घुस आया जिसके इरादे चोरी के बताए गए। उसने सैफ पर अटैक कर दिया और उस चाकू से 6 बार हमला किया। रात में ही सैफ को लीलावती अस्पताल ले जाया गया और 16 जनवरी की सुबह उनकी सर्जरी हुई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैफ की रीढ़ की हड्डी में भी चाकू का वार हुआ था। सैफ और करीना की टीम की तरफ से बयान आया कि सैफ अब खतरे से बाहर हैं और उनके जल्दी रिकवरी के लिए प्रार्थना करें।

read more: Katni Crime News : महिला का फांसी पर लटकता मिला शव। मृतका के परिजन ने पति पर लगाया आरोप

read more: राजस्थान: फारूक अब्दुल्ला के काफिले की कार दुर्घटनाग्रस्त, दिल्ली पुलिस का हवलदार घायल

Related Articles

Back to top button