Uncategorized
किराना दुकान में गुरुवार की रात में आग लग गई

सबका संदेस न्यूज छत्तीसगढ़ लोरमी- वार्ड क्रमांक चार के शिव मंदिर के पास अखेराज किराना दुकान में गुरुवार की रात में आग लग गई। इससे दुकान में रखे समान जलकर खाक हो गई। दमकल और आसपास के लोगों की सहायता से आग पर काबू पाया गया। व्यापारी की रिपोर्ट पर पुलिस ने जांच कर पंचनामा तैयार किया।
जानकारी के अनुसार बाजारपारा गली में अखेराज खत्री द्वारा का किराना दुकान है। गुरुवार की रात को दुकान बंद कर घर चला गया। रात में दुकान से धुंआ उठने पर लोगों ने इसकी जानकारी अखेराज को दी और अपने घरों से पानी डालकर बुझाने का प्रयास किया। इधर सूचना मिलने पर दमकल के पहुंचने पर सभी ने मिलकर आग पर काबू पा लिया। इससे दुकान में सामान जलकर राख हो गई।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117