छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने होटल एसोसिएशन एवं बाजार यूनियन के पदाधिकारियों की निगम ने ली बैठक

भिलाई नगर / कोरोना संक्रमण के मद्देनजर निगम प्रशासन ने होटल एसोसिएशन एवं बाजार यूनियन के पदाधिकारियों की बैठक ली! कोरोना की गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश दिए! निगम आयुक्त  ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर उपायुक्त अशोक द्विवेदी ने अपने कक्ष में बैठक ली! श्री द्विवेदी ने होटल व्यवसायियों से कहा कि बाहर से आने वाले लोगों पर कोविड गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराएं, खासकर महाराष्ट्र की ओर से आने वाले लोगों पर विशेष रूप से कोविड गाइडलाइन के तहत कार्य करें! ऐसे लोगों के कोविड जांच रिपोर्ट अवश्य चेक करें! बावजूद किसी को भी सर्दी, खांसी, बुखार इत्यादि के लक्षण दिखाई दें तो तत्काल कोरोना जांच हेतु उन्हें भेजें! सामूहिक आयोजन के लिए कोरोना गाइडलाइन एवं शासन, जिला प्रशासन द्वारा जारी प्रचलित निर्देशों के तहत पालन करें! सामूहिक आयोजन के लिए अनुमति का ध्यान रखें! बिना मास्क लगाए किसी भी व्यक्ति को प्रवेश न देवे! प्रत्येक होटल में सैनिटाइजर की समुचित व्यवस्था करें! कोरोना गाइडलाइन से संबंधित स्टिकर, फ्लेक्स इत्यादि होटल में लगावे! बाजार यूनियन के पदाधिकारी से चर्चा करते हुए श्री द्विवेदी ने कहा कि बाजार में आने वाले ग्राहकों को मास्क लगाने पर ही सामग्री का विक्रय करें! प्रवेश स्थल पर इसके लिए किसी को नियुक्त करें! पसरा को समेटकर दुकान के भीतर ही रखें, अनावश्यक सब्जियों एवं सामानों को फैलाकर व्यवसाय न करें, बाजारों में अनावश्यक वाहनों का जमवाड़ा न हो! जहां आवश्यक हो वहां पर बैरिकेडिंग करावे! मास्क पहनने की अपील के लिए बाजार क्षेत्र में संदेश प्रसारित करते रहे! कोरोना से संबंधित समस्त गाइडलाइन का पालन करें! उन्होंने समझाइश भी दी कि अगर कोरोना कि गाइडलाइन का उल्लंघन किया जाता है तो ऐसे में कड़ी कार्यवाही की जाएगी! बैठक में स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली, आशीष इंटरनेशनल होटल से आशीष गुप्ता, अमित पार्क एवं अमित इंटरनेशनल होटल से गीता सिंह, शकुन होटल से अमन मेहता, जलाराम स्वीट्स से दीपेश, होटल फ्यूजन तड़का के संचालक, फैड रेस्टोरेंट्स से एम.एम. राहुल, बाजार यूनियन के पदाधिकारी रविंद्र सिंह, अरविंद गुप्ता एवं राकेश गुप्ता सहित अन्य मौजूद रहे

Related Articles

Back to top button