लापता युवती की 21 दिन खोजबीन करने के बाद पिता पहुँचे धनोरा थाने, रिपोर्ट हुई दर्ज

कोंडागांव। जिले के विधानसभा क्षेत्र केशकाल के तहसील फरसगांव अंतर्गत एवं पुलिस थाना धनोरा के ग्राम तुरकी के हिरामन नाग की जवान बेटी सुमित्रा नाग उम्र 19 वर्ष अपने घर से दिनांक 07/11/2020 को सिलाई सेंटर जाने के नाम से निकली थी किन्तु घटना दिनांक से आज 22 दिन तक घर नहीं लौटी है। घटना की जानकारी लापता युवती के पिता हिरामन नाग पिता चमरूराम नाग जाति गोंड ग्राम तुरकी ने जानकारी देते हुये बताया कि इनकी पुत्री कुमारी सुमित्रा नाग सिलाई सेन्टर जाने के नाम से घर से दिनांक 07 नवम्बर 2020 को घर से अकेले निकली थी किन्तु घर से निकलने के बाद से लापता है और आज 21 दिन हो चुके घर नही लौटी है। लापता लडकी के बारे में इतने दिनों तक परिवार जन आस-पास घरों में व रिश्तेदारों के घर में जाकर जानकारी लेने पर भी कोई सुराग नहीं मिलने पर अंत में दिनांक 29 नवम्बर 2020 को पुलिस थाना में जानकारी देने का बात कही और पुलिस थाना धनोरा पहॅुचकर लडकी की गुमशुदा रिपोर्ट लिखाया गया है।
जवान पुत्री के घर से लापता होने पर परिवार जन व माताजी भी बहुत दुखी व हताश परेशान होने की जानकारी मिली है। लापता लडकी सुमित्रा के बारे में कोई भी जानकारी प्राप्त होने पर मो. नं. 7067230171 या धनोरा पुलिस थाना को जानकारी देने की अपील है।
http://sabkasandesh.com/archives/87057