गुरूद्वारा कमेटी ने पावर हाउस स्टेशन को भेंट किया व्हील चेयर, Gurdwara committee presented power chair to power house station

भिलाई / भिलाई पॉवर हाउस रेलवे स्टेशन में पूर्ण रूप से सुविधा नही होने के कारण कई लोगों को परेशानी होती थी, इस परेशानी को दूर करने के लिए अब भिलाई पॉवर हाउस स्टेशन में भी कई सामान उपलब्ध कराने दान दाता सामने आने लगे है। यहां आने जाने वाले बुजुर्गोँ के भारी दिक्कत को देखते हुए आज रविवार को दोपहर लगभग ढाई बजे गुरूद्वारा कमेटी नेहरू नगर से गुरूद्वारा कमेटी के अध्यक्ष तेजपाल सिंघ ने भिलाई पॉवर हाउस रेलवे स्टेशन में जीआरपी के थाना प्रभारी एल एस राजपूत को रेलवे कर्मचारी संघ, आरपीएफ स्टाफ, जीआरपी के मुजीबुर्रहमान खान सहित जीआरपी स्टाफ और टीसी सहित सभी रेलवे कर्मचारियों की उपस्थिति में व्हील चेयर भेंट किया। इस अवसर पर थाना प्रभारी एस एस राजूत ने कहा कि नेहरू नगर गुरूद्वारा कमेटी का बहुत बहुत धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने आज पावर हाउस स्टेशन के लिए व्हील चेयर प्रदान किया गया इससे बुजुगों ओर मरीजों को भारी राहत मिलेगी। पॉवर हाउस रेलवे स्टेशन बहुत बड़ा है, कई बुजुर्ग और बीमार लोग यहां ट्रेन से उतरते है और चढते है,ट्रेन के जिस बोगी में सवार होने के लिए बुजुर्ग मौर मरीज जाते हेै और वह बागी अधिक आगे या पीछे होता है तो उनको जाने में बहुत दिक्कत होता हैै, अब व्हील चेयर पर बैठकर आसानी से जल्द ट्रेन पर सवार होने के लिए पहुंच सकते है और ट्रेन से उतरने वाले बुजुर्ग व्हील चेयर से अपने घर जाने के लिए अपने परिवार के वाहन तक आसान और सुरक्षित रूप से पहुंच सकते है। ज्ञातव्य हो कि गत दिवस भिलाई कर्बला कमेटी द्वारा पॉवर हाउस रेलवे स्टेशन को ट्राली स्टेचर भेंट किया उसका भी लाभ बुजुर्ग और बीमार यात्रियों को मिलने लगा है।कर्बला कमेटी ने आज दुर्ग और भिलाई तीन स्टेशन के लिए भेंट किया ट्राली स्टेचर भिलाई कर्बला कमेटी के विरेन्द्र सतपति सेवानिवृत पुलिस अधिकारी एवं महासचिव गुलाम सैलानी ने आज रविवार को दुर्ग रेलवे स्टेशन पर स्टेशन मास्टर और जीआरपी थाना प्रभारी को दुर्ग रेलवे स्टेशन और भिलाई तीन रेलवे स्टेशन के लिए ट्राली स्टे्रचर भेंट किया। इस दौरान कमेटी के जहूर भाई, रब्बानी और सिराज आजमी विशेष रूप से उपस्थित थे।