कोरोना वायरस: न पानी और न ही खान, PPE सूट पहनने के बाद 6-8 घंटे लगातार काम करते हैं डॉक्टर-With PPE on no food or water for 6 to 8 hours for doctors in Mumbai hospitals | nation – News in Hindi

आसान नहीं है PPE सूट पहन कर काम करना
सरकारी हॉस्पिटल के एक डॉक्टर ने कहा, ‘PPE सूट काफी कीमती होते हैं. ऐसे में आप बार-बार इसे बदल नहीं सकते हैं. हमलोग शिफ्ट शुरू होने से पहले खाना खा लेते हैं. पानी पी लेते हैं और टॉयलेट भी चले जाते हैं, जिससे कि हमें दोबारा PPE चेंज करने की नौबत न आए.’
गर्मी में लगातार काम करते हैं
अंग्रेजी अखबार द टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत करते हुए मुंबई के ऐसे ही डॉक्टरों और नर्सों ने अपनी परेशानियों को साझा किया. डॉक्टरों के मुताबिक, एक बार PPE सूट पहनने के बाद वे कुछ भी नहीं कर सकते हैं. PPE में कपड़ों की कई लेयर्स होती हैं. इसे पहनकर उन्हें ऐसे वार्ड में जाना पड़ता है, जहां कोरोना के मरीज भरे होते हैं. साथ ही यहां कोई AC नहीं चलता है. ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते हैं कि मुंबई की गर्मी में इन दिनों काम करना कितना मुश्किल है. मेडिकल स्टाफ पसीने में लथपथ रहते हैं, लेकिन PPE पहनने के चलते वो पसीना भी नहीं पोछ पाते हैं.
भूखे-प्यासे होता है कामPPE पहन कर 6-8 घंटे तक लगातार काम करना मुश्किल चुनौती होती है. सरकारी हॉस्पिटल के एक डॉक्टर ने कहा, ‘PPE पहनने और उतारने के समय आप अपने चेहरे को छू नहीं सकते. ऐसे में आप भी संक्रमित हो सकते हैं. PPE सूट काफी कीमती होते हैं. ऐसे में आप बार-बार इसे बदल नहीं सकते हैं. हमलोग शिफ्ट शुरू होने से पहले खाना खा लेते हैं. पानी पी लेते हैं और टॉयलेट भी चले जाते हैं, जिससे कि हमें दोबारा PPE चेंज करने की नौबत न आए.’
‘डर तो हमें भी लगता है’
कई बड़े सरकारी हॉस्पिटल में चेंजिंग रूम भी नहीं हैं. इसके अलावा वॉर्ड बॉय को PPE नहीं दिए जाते हैं. ऐसे में डॉक्टरों को ही सारा काम खुद से करना पड़ता है. एक और डॉक्टर ने कहा, ‘हम भी आम इंसान की तरह हैं. हमें भी डर लगता है. हमारे लिए कोई अलग से रहने के इंतजाम नहीं है. जो कोरोना वॉर्ड में काम करते हैं वो भी और दूसरे मरीजों को देखने वाले दोनों एक ही हॉस्टल में रहते हैं. शिफ्ट खत्म होने के बाद हमलोग तुरंत नहा कर कपड़े चेज़ करते हैं.’ इसके अलावा डॉक्टरों को खाने की भी दिक्कत होती है.
ये भी पढ़ें:
लॉकडाउन पार्ट 2: कल से पूरे देश में शुरू होंगे ये कामकाज, देखें पूरी लिस्ट
कोरोना से मरने वालों में 60 साल से ऊपर के 75% मरीज, 83% को गंभीर बीमारी
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 19, 2020, 9:19 AM IST




