Uncategorized

PM Awas Yojana: पीएम आवास योजना ने बदली गरीबों की तकदीर, पूरा हुआ पक्के मकान का सपना, सरकार का जताया आभार

जांजगीर। PM Awas Yojana:  जांजगीर-चाम्पा जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना वरदान बन गई है और इस योजना ने गरीबों की तकदीर बदल दी है। गरीब परिवार ने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि, उनका कभी पक्का घर होगा, लेकिन सरकार की योजना से गरीबों का यह सपना पूरा हो सका है। जांजगीर-चाम्पा ग्रामीण परिवेश वाला जिला है और यहां ज्यादातर आबादी ग्रामीण क्षेत्र में रहते हैं। गरीबी की वजह से खुद का पक्का मकान बनाने में अक्षम थे, लेकिन सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना शुरू होने के बाद आज गरीबों के पास अपना खुद का पक्का मकान है और खुशहाली से जीवन बीता रहे हैं। कुछ परिवार हैं, जो आवास बनने का इंतजार कर रहे थे, उनका आवास स्वीकृत हो गया है और सरकार ने आवास निर्माण के लिए पहली किस्त भी जारी कर दी है।

Read More: Jagan Mohan in Tirupati Temple: पूर्व सीएम जगन मोहन को नहीं मिली तिरुपति मंदिर में एंट्री?.. मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने बताई वास्तविकता, आप भी पढ़े

सरकार का किया धन्यवाद

जांजगीर से लगे जर्वे गांव पीएम आवास के हितग्राही हीरामणि साहू ने बताया कि, उनका आवास स्वीकृत हुआ है और पहली किस्त मिली है। सरकार को धन्यवाद देते कहा कि, यह अच्छी योजना है, जिससे मिट्टी के घर वाले गरीब भी पक्के घर में रह रहे हैं और काफी खुश हैं उन्हें भी खुशी है कि सरकार की योजना से जल्द ही उनका भी आवास बन जाएगा। हितग्राही रंभा साहू ने कहा कि, पहले उनका मिट्टी का घर था। बारिश में पानी टपकता था। पीएम अवास योजना से आज उनका सपनों का घर तैयार हो गया है। आज बहुत खुशी है, क्योंकि पक्का घर बनने से बारिश में भी कोई तकलीफ नहीं है। उन्होंने सरकार को धन्यवाद भी दिया।

Read More: Regional Industry Conclave in Sagar: प्रगति पथ पर अग्रसर बुंदेलखंड: सागर में चौथे रीज़नल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव (RIC) का सफल आयोजन

दूर हुई छत टपकने की परेशानी

बुजर्ग हितग्राही छत्तुलाल ने कहा कि, मिट्टी का पहले घर था तो बहुत परेशान रहते थे। गरीब हैं तो घर नहीं बनवा पा रहे थे, लेकिन सरकार की योजना से यह सम्भव हो सका है और आज उनका पक्का घर है। वहीं  हितग्राही रामनाथ गोंड़ ने कहा कि, बारिश होते ही पहले घर में पानी भर जाता था और आज जब पक्का घर बन गया तो सब परेशानी खत्म हो गई है। सरकार ने गरीबों के लिए बढ़िया योजना बनाई है। हितग्राही बबलू गिरी गोस्वामी ने बताया कि, मिट्टी के घर में रहते थे, हर समय डर बना रहता था। बारिश में परेशानी कई गुना बढ़ जाती थी, लेकिन आज सभी समस्या खत्म हो गई है। आज पक्के मकान में रहने के बाद कोई तकलीफ नहीं है। मन में काफी खुशी है कि उनका पक्का मकान बन गया है।

Read More: Ujjain Ganesh Mandir Accident Update: उज्जैन बड़ा गणेश मंदिर हादसे में CM ने जताया दुख, मृतक के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता का किया ऐलान 

गरीबों के जीवन में आया सकारात्मक बदलाव

PM Awas Yojana:  महिला बुजुर्ग हितग्राही हरबाई गोस्वामी का कहना है कि, मिट्टी के घर में रहती है। सीपेज से परेशानी होती है। लकड़ी से घर की छत टिकी है, लेकिन मन खुशी है कि अब उनका आवास स्वीकृत हो गया है और जल्द ही घर बन जाएगा। सरकार की योजना से हम जैसे गरीबों से भला हो गया है। इधर, रोजगार सहायक रामबाई कश्यप ने कहा कि, पीएम आवास योजना से गरीबों को काफी लाभ हुआ है, जो अपना घर नहीं बना पाते, आज योजना से उनका घर बन गया है। जर्वे गांव में बड़ी संख्या में आवास बने है और अभी बड़ी संख्या में आवास बनने वाले हैं। दूसरी ओर, जिला पंचायत के सीईओ गोकुल रावटे ने बताया कि, इस वित्तीय वर्ष में 48 हजार नए आवास बनना है, इसे लेकर विभागीय स्तर पर तेजी से काम किया जा रहा है। पीएम आवास योजना का जिले में व्यापक लाभ मिला है और गरीबों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाया है।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button