Uncategorized

*गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छता समिति की होगी बैठक*

बेमेतरा:- गांधी जयंती के अवसर पर दो अक्टूबर को जिले के सभी गांवों में ग्राम सभा की बैठक का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति और पानी समिति की बैठके भी आयोजित की जाएंगी। कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं सदस्य सचिव जिला जल एवं स्वच्छता मिशन श्री जी एन रामटेके ने बताया कि दो अक्टूबर को आयोजित होने वाले बैठक में जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत जल प्रदाय योजनाओं के लिए गांवों की पेयजल योजनाओं का क्रियान्वयन, घरेलू कनेक्शन प्रदाय, भू-जल स्त्रोतों के स्थायीकरण, गंदे जल के निपटान आदि पर चर्चा की जाएगी। बैठक में जल स्त्रोतों के गुणवत्ता परीक्षण अंतर्गत फील्उ टेस्ट किट के माध्यम से जल की गुणवत्ता परीक्षण एफ.टी.के. यूजर ग्रुप का पंजीयनों के बारे में भी चर्चा की जाएगी। बैठक का उद्देश्य योजनाओं के संचालन एवं संधारण का कार्य बेहतर तरीके से क्रियान्वयन सुनिश्चित कराना है।

Related Articles

Back to top button