अधीर रंजन ने चीन को बताया जहरीला सांप, मोदी सरकार को ताइवान के साथ राजनयिक संपर्क बनाने की दी सलाह -Adhir Ranjan Chowdhury wars china says Modi govt to accord diplomatic recognition to Taiwan | nation – News in Hindi


कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी
अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury) ने ट्वीट करते हुए सुझाव दिया कि भारत सरकार की तरफ से ताइवान को संप्रभु देश की मान्यता दे दी जाए.
क्या कहा चौधरी ने?
चौधरी ने ट्वीट करते हुए सुझाव दिया कि भारत सरकार की तरफ से ताइवान को संप्रभु देश की मान्यता दे दी जाए. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘चीन! सावधान हो जाओ. भारत को पता है कि तुम जैसे जहरीलों सापों के फन को कैसे कुचला जाता है. पूरी दुनिया की नजर तुम्हारी चालाकी पर है. मैं सरकार को अब बिना समय गंवाए ताइवान से राजनयिक संबंध स्थापित करने का सुझाव देता हूं.’
कांग्रेस ने बयान से झाड़ा पल्लाइस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने अधीर रंजन के इस बयान से पल्ला झाड़ लिया है. उनका कहना है कि वो ताइवान और चीन को लेकर जो कुछ भी कह रहे हैं वो कांग्रेस की राय नहीं है. बता दें कि अधीर रंजन ने ट्वीट करने के कुछ देर बाद ही इसे हटा लिया था.
The Indian National Congress recognises and values the special strategic partnership between India and China. As two ancient civilisations and large economies of the world both countries are destined to make a significant contribution in the 21st Century.
— Anand Sharma (@AnandSharmaINC) May 12, 2020
क्या है चीन-ताइवान विवाद?
बता दें कि चीन ताइवान को अपना ही एक इलाका मानता है. चीन ने उसे सभी अंतरराष्ट्रीय संगठनों से अलग करने की मांग की है. जबकि ताइवान खुद को एक अलग लोकतंत्र बताता है. यहां साल 1949 में चीन से भागकर आए लोग बस गए थे. अगले कुछ दिन में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) की तरह वर्ल्ड हेल्थ असेंबली (डब्लूएचए) का आयोजन करने जा रहा है. चीन चाहता है कि किसी तरह से इसमें ताइवान को शामिल नहीं किया जाए. क्योंकि चीन ताइवान पर अपना दावा जताता है.
ये भी पढ़ें:-
भोपाल का ‘Corona डेथ ज़ोन’ बना यह इलाका, यहां हुईं सबसे ज्यादा मौतें
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 12, 2020, 10:55 AM IST