Lockdown 3.0: गृह विभाग ने श्रमिकों के लिए एक बार के परिवहन को दी मंजूरी|covid-19 lockdown ministry of home permit transportation for workers in jaipur rajasthan nodtg | jaipur – News in Hindi


गृह विभाग ने श्रमिकों के लिए एक बार के परिवहन को दी मंजूरी (फाइल फोटो)
इसके साथ ही इंटरस्टेट यात्रा (Interstate Traveling) की अनुमति जिला कलेक्टर की ओर से दी जाएगी. लेकिन यह अनुमति केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप होगी.
आवाजाही पर रोक के अपने पूर्व के आदेश में कुछ छूट
गृह विभाग ने शाम को 7:00 बजे से लेकर सुबह 7:00 बजे तक आवाजाही पर रोक के अपने पूर्व के आदेश में कुछ छूट दी है. जारी स्पष्टीकरण के मुताबिक जिला प्रशासन स्टाफ जोकि ड्यूटी पर है, सरकारी कार्मिक जोकि लॉकडाउन इंप्लीमेंटेशन से सीधे तौर पर जुड़े हुए हैं, उनके साथ ही डॉक्टर और दूसरे मेडिकल पैरामेडिकल स्टाफ जो कि सरकारी और निजी क्षेत्र के हैं, इसके साथ ही इमरजेंसी ड्यूटी से जुड़े कार्मिक, केमिस्ट शॉप के ऑनर और उनके कार्मिकों को छूट दी गई है. ट्रकों की आवाजाही को भी शाम को 7:00 बजे से लेकर सुबह 7:00 बजे तक के लिए अनुमति दी गई है. मेडिकल इमरजेंसी के दौरान भी जरूरी छूट दी गई है. इसके साथ ही 6:00 बजे के बाद फैक्ट्रियों के खुले रहने की अनुमति दी गई है जहां पर कंटीन्यूअस नेचर का प्रोडक्शन होता है. हालांकि, इनके लिए शर्त रखी गई है. वे ऐसी शिफ्ट निर्धारित करेंगे कि उनके स्टाफ और लेबर की शाम को 7:00 बजे से लेकर सुबह 7:00 बजे के बीच में कोई आवाजाही सड़क पर नहीं हो. इसके लिए जिला प्रशासन और पुलिस स्तर पर स्टाफ के जाने के लिए स्पेशल पास इन्हें जारी किए जाएंगे, जिसमें पूरी जानकारी होगी.
इंटरस्टेट यात्रा की अनुमतिइसके साथ ही इंटरस्टेट यात्रा की अनुमति जिला कलेक्टर की ओर से दी जाएगी. लेकिन यह अनुमति केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप होगी. इसके लिए अन्य कोई भी पुलिस या परिवहन विभाग के अधिकारी ऐसा कोई पास जारी नहीं कर सकेंगे. आरटीओ डीटीएच एमवी एक्ट के तहत ही अनुमति जारी कर सकेंगे. कंपनियों के उन वाहनों को अनुमति दी जाएगी, जो कि स्टाफ को घर से ऑफिस तक लाने ले जाने का काम करते हैं. हालांकि ये वाहन कंपनी के होंगे या किराए के हो सकते हैं. कॉन्ट्रैक्ट वाहन (बस या कैब) शामिल हो सकेंगी. हालांकि, इसके लिए जिला प्रशासन से वाहनों के लिए पास प्राप्त करने होंगे.
ये भी पढ़ें: जयपुर: प्रवासी श्रमिकों की सहायता के लिए कांग्रेस ने बनाई कमेटी, हेल्पलाइन नंबर किये जारी
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए जयपुर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 5, 2020, 11:09 PM IST