खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

सेवा भावी चिकित्सक डॉ. कलीम नहीं रहे, Dr. Kaleem is no more a future doctor

भिलाई। इस्पात नगरी की गरीब बस्तियों में करीब 4 दशक से चिकित्सा सुविधा दे रहे डॉ. मुहम्मद कलीम का मंगलवार को इंतकाल हो गया। वे भिलाई स्टील प्लांट से सेवानिवृत्त थे और शहर के गरीब व अभाव ग्रस्त परिवारों के बीच सेवाभावी डाक्टर के रूप में उनकी अलग ख्याति थी। वे पिछले कुछ समय से अस्वस्थ थे। वे मरहूम डा. सलीम के बड़े भाई, मुहम्मद आरिफ, मुहम्मद खालिद और मुहम्मद साबिर के पिता और मुहम्मद शाहिद व मुहम्मद समीर के बड़े पिताजी थे। उनकी अंतिम यात्रा 13 ए, सड़क 22 सेक्टर-1 स्थित निवास से निकली और कैम्प-1 कब्रिस्तान में उन्हें सुपुर्दे खाक किया गया।

Related Articles

Back to top button