सभी प्रकार के प्रचार को प्रत्याशी के खर्च में जोडऩे की स्वाभिमानमंच प्रत्याशी गुप्ता ने उठाई मांग

दुर्ग। दुर्ग लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से छत्तीसगढ़ स्वाभिमान मंच के प्रत्याशी राजकुमार गुप्त ने रिटर्निंग आफिसर को पत्र लिखकर प्रत्याशियों को चुनाव चिंहों के आबंटन के पश्चात दल सहित किसी भी व्यक्ति या संस्था द्वारा सभा, रैली, होर्डिंग, इलेक्ट्रानिक, प्रिंट,सोशल मीडिया सहित किसी भी माध्यम से किये जाने वाले खर्च को प्रत्याशी के खर्च में जोड़े जाने की मांग की गई है। मंच के प्रत्याशी राजकुमार गुप्त का कहना है कि दल द्वारा जिस दिन से किसी को दल का अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया जाता है। उसी दिन से दल के आरक्षित चुनाव चिंह के प्रचार का लाभ संबंधित प्रत्याशी को मिलना शुरू हो जाता है। इसी प्रकार जिस दिन चुनाव अधिकारी द्वारा किसी प्रत्याशी को चुनाव चिंहो का आबंटन किया जाता है। उसी दिन से वह चिंह किसी दल विशेष का न होकर प्रत्याशी के पहचान का प्रतीक हो जाता है। इस कारण से दल सहित किसी के द्वारा भी चुनाव चिन्ह के प्रचार प्रसार का सीधा लाभ चुनाव में संबंधित चिन्ह वाले प्रत्याशी को होता है। जब लाभ संबंधित प्रत्याशी का होता है तब चिन्ह के प्रचार प्रसार के लिये किया गया खर्च भी संबंधित प्रत्याशी के खर्च में जोड़ा जाना चाहिए ।