जनरल प्रमोशन के बावजूद लॉ कॉलेज में अगली सेमेस्टर में एडमिशन के नाम पर ली जा रही है फीस, लॉ स्टूडेंट ने विरोध दर्ज करते हुए कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

संवाददाता: प्रयास कैवर्त
जनरल प्रमोशन के बावजूद लॉ कॉलेज में अगली सेमेस्टर में एडमिशन के नाम पर ली जा रही है फीस, लॉ स्टूडेंट ने विरोध दर्ज करते हुए कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
कौशलेंद्र राव विधि महाविद्यालय बिलासपुर द्वारा फीस लेने के विरोध में छात्रों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। छात्रों का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान सभी शैक्षणिक कार्य स्थगित है। ऐसे में बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने देशभर के सभी विधि विश्वविद्यालयों के कुलपति और रजिस्ट्रार के साथ विधि शिक्षा के सभी केंद्रों के प्राचार्य, डीन और विभाग अध्यक्ष को दिशा निर्देश जारी किया था कि सभी छात्रों को उनके पिछले शैक्षिक परिणाम में प्राप्त अंक के आधार पर प्रमोट किया जाए, लेकिन दूसरी तरफ अटल बिहारी विश्वविद्यालय से संबंधित सभी लॉ कॉलेज में अगले सेमेस्टर में एडमिशन की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है। जब लॉ कॉलेज के छात्रों का जनरल प्रमोशन होना है और अगर विश्वविद्यालय द्वारा विधि कक्षाओं की सेमेस्टर की परीक्षाएं
आयोजित ही नहीं हो रही है तो फिर कॉलेज प्रशासन द्वारा छात्रों से एडमिशन फीस किस बात के लिए ली जा रही है। इसका विरोध करते हुए लॉ कॉलेज के छात्रों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और मांग की है कि इस दौरान लॉ छात्रों से कॉलेज प्रशासन ने जो भी एडमिशन फीस लिया है उसे वे छात्रों को वापस कर दे या फिर उस फीस को अगले शैक्षणिक सत्र में समायोजित करें। सोमवार को लॉ स्टूडेंट जितेंद्र सिंह, हरीश बंजारे ,प्रशांत सोनछत्र, जूही, अनुभव अग्रहरी समेत तमाम छात्रों ने विरोध दर्ज कराते हुए कलेक्टर को इस आशय का ज्ञापन सौंपा।