पेट्रोल पंप के उद्घाटन समारोह में पहुंची पंडरिया विधायक Pandariya MLA reached the inauguration ceremony of the petrol pump

।। पेट्रोल पंप के उद्घाटन समारोह में पहुंची पंडरिया विधायक ।।
।। कुंडा न्यूज़ ।।
।। समीपस्थ ग्राम पंचायत पेंड्रीकला के नवापारा मोहल्ला में मुंगेली बोड़ला मुख्य मार्ग पर नवीन पेट्रोल पंप का शुभारंभ हुआ जिसमें क्षेत्रीय विधायक श्रीमती ममता चंद्राकर हिंदुस्तान पैट्रोलियम द्वारा संचालित नवीन पेट्रोल पंप पेंड्रीकला का उद्घाटन की उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कही की आपके बहुत ही नजदीक इस तरह का सर्व सुविधा युक्त पेट्रोल पंप का खुलना किसी वरदान से कम नहीं है इससे निश्चित ही आसपास के हजारों किसान भाइयों को डीजल पेट्रोल के लिए दूरदराज नहीं जाना पड़ेगा। उन्हें अपने गांव के आस-पास ही ट्रैक्टर आदि कृषि यंत्रों के उपयोग हेतु सहज ही डीजल पेट्रोल उपलब्ध हो सकेगा उन्होंने इसके संचालक नवीन चंद्राकर को बधाई देते हुए यह शुभकामना दी की आप उत्तरोत्तर जनसेवा के पथ पर आगे बढ़े कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंडरिया विधायक श्रीमती ममता चंद्राकर रही साथ में उत्तरा दिवाकर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कुंडा, सुमित पाल (रोमी) खनूजा इंटक प्रदेश उपाध्यक्ष, श्रीमती सुमति उमेश चंद्राकर उपसरपंच कुंडा, अजय चंद्राकर, अमरजीत सिंह सलूजा पूर्व उप सरपंच कुंडा, हरचरण सिंह खनूजा अध्यक्ष शाला प्रबंधन विकास समिति कुंडा, रमाकांत शुक्ला महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी, लक्ष्मण चंद्रवंशी, सुरेश चंद्राकर के साथ ही साथ क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एवं किसान भाई उपस्थित रहे।।