शुक्रवारी पहाड़ी पर असामाजिक तत्वों ने लगाई आग, पुलिस की सूझबूझ से बुझी आग

शुक्रवारी पहाड़ी पर असामाजिक तत्वों ने लगाई आग, पुलिस की सूझबूझ से बुझी आग
देवेन्द्र गोरले सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-डोंगरगढ- धर्मनगरी डोंगरगढ के वार्ड नं 4 स्थित शुक्रवारी पहाड़ी पर आज रात सुखी झंकाडीयों में अज्ञात तत्वों द्वारा आग लगा दी गई और आग लगाकर वहां से नौ दो ग्यारह हो गए
लेकिन आग लगने के बाद उठते धुएं को देखकर आसपास के लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही एस आई इंदिरा वैष्णव अपने बल के साथ मौके पर पहुंची और वार्डवासियों की मदद से आग पर काबू पाने की
योजना बनाई। आरक्षक श्री वर्मा को मोहल्ले के दो व्यक्ति के साथ ऊपर पहाड़ पर भेजा पहाड़ पर पहुंचते ही देखा कि आग तेजी से फैल रही हैं इसलिए श्री वर्मा ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए कम पानी और पुलिस के डंडे से ही पीट पीटकर आग पर काफी हद तक काबू पा लिया इसके बाद मोहल्ले के और भी लोग डिब्बो व बाल्टियों में
पानी लेकर ऊपर पहाड़ पर पहुंचे और पानी डालकर आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। इस कार्य में एस आई इंदिरा वैष्णव के साथ आरक्षक श्री वर्मा, महादेव, राधिका ने अपना योगदान दिया।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100