खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईनई दिल्ली

एक असिस्टेंट प्रोफेसर ने मंगलसूत्र की तुलना कुत्ते की चेन से की, An assistant professor compared Mangalasutra to a dog chain

नई दिल्ली/गोवा लॉ कॉलेज की एक असिस्टेंट प्रोफेसर शिल्पा सिंह के खिलाफ जानबूझकर धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में FIR दर्ज हुई है. ये FIR राष्ट्रीय हिंदू युवा वाहिनी के गोवा यूनिट के राजीव झा ने दर्ज करायी है. दरअसल, असिस्टेंट प्रोफेसर शिल्पा सिंह ने इस साल 21 अप्रैल को फेसबुक पर एक पोस्ट लिखा, जिसमें उन्होंने पितृ सत्ता और सिद्धांतों को चुनौती देते हुए मंगलसूत्र की तुलना चेन से बंधे कुत्ते से कर दी! पोंडा, साउथ गोवा के रहने वाले राजीव झा ने उनके इस पोस्ट के खिलाफ गोवा पुलिस में FIR दर्ज करा दी. झा ने आरोप लगाया कि शिल्पा सिंह ने हिंदू धर्म को लेकर सोशल मीडिया पर अभद्र कमेंट किया हैं और धार्मिक भावनाओं का मजाक उड़ाया है!

Related Articles

Back to top button