जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन ने किया 2 करोड से अधिक के सडक एवं पुलिया का भूमि पूजन कहा ग्रामीण क्षेत्र का विकास हमारी प्राथमिकता

*जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन ने किया 2 करोड से अधिक के सडक एवं पुलिया का भूमि पूजन कहा ग्रामीण क्षेत्र का विकास हमारी प्राथमिकतासबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
*नानगूर क्षेत्र में नानगूर पहुंच मार्ग पर पुलिया में जलजमाव के कारण क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक ग्राम बरसात में मुख्यालय से कट जाते थे क्षेत्र के लोगों की लंबे अरसे से इस पुलिया को बनाने की मांग थी जिसे विधायक रेखचंद जैन ने आज पूरा किया इस अवसर पर क्षेत्र के लोगों ने विधायक का आभार व्यक्त किया
*विधायक जगदलपुर रेखचंद जैन ने आज विधानसभा क्षेत्र के नगरनार एवं नानगूर क्षेत्र में 203.79 लाख के सडक एवं पुलिया के निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र का विकास हमारी प्राथमिकता है तथा
प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की मंशा अनुरूप हम ग्रामीण क्षेत्रों के विकास हेतु संकल्पित हैं आज विधायक रेखचंद जैन ने राष्ट्रीय राजमार्ग 43 से मंगनपुर खासपारा आमागुडा तक 1.80 की.मी.की 17.90 लाख की सडक , ग्राम बीजापुर से करनपुर तक 6.30 की.मी. सडक लागत 64.98 लाख तथा अलनार कोटवार पारा से खासपारा सिरमूर अलनार तक 2.68 की.मी. सडक लागत 25.76 लाख एवं ग्राम नानगूर में नानगूर पहुंच मार्ग पर बहुप्रतीक्षित पुलिया लागत 95.24 लाख का भूमि पूजन किया*
*ग्राम पंचायत तितिरगांव तथा आडावाल में विधायक के प्रयासों से खुदा नलकूप तितिरगांव के आवासपारा ,पटेल पारा तथा तरईगुडा पारा एवं आडावाल में नलकूप खनन किया गया पटेलपारा में 7 इंच पानी निकलने से ग्रमीणों में हर्स व्याप्त है की अब उन्हें पानी की कभी समस्या नहीं होगी*
*आज विधायक के साथ भूमि पूजन कार्यक्रम में शहर कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजीव शर्मा, महामंत्री अनवर खान, जनपद सदस्य जिशान कुरैशी ,जनपद सदस्य जयंती नायडू कार्यपालन यंत्री मोहन राव मुख्य कार्यपालन अधिकारी वाय के पटेल विधि विभाग जिलाध्यक्ष अवधेश झा नगरनार ब्लॉक अध्यक्ष विरेंद्र साहनी नानगूर ब्लॉक अध्यक्ष नीलूराम बघेल ,जोन अध्यक्ष सुनील दास ,आमागुडा सरपंच भगत राम बघेल, उप सरपंच सोभाराम नाग करनपुर उप सरपंच विनोद सेठीया अलनार सरपंच राजेंद्र बघेल नानगूर सरपंच शांति बघेल उप सरपंच शरद नागेश आडावाल सरपंच जयंती कश्यप उप सरपंच अमित दास , विजय सिंह, रमीश रजा,विनोद सेठीया ,शंकर नाग, हरिहर सेठीया, लोकेश सेठीया, खगपति सेठीया ,समधु ,धरम बघेल,पूरण,,सालिग राम,गोवर्द्धन, हेमधर, लोकनाथ ,समरथ,केशबो,सुंदर, संकट सहित विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100