SBI ने ग्राहकों के लिए जारी किया अलर्ट! FASTag यूजर्स को इस वजह से भरना पड़ सकता है डबल जुर्माना – SBI alert for FASTag users to follow latest guideline or be ready to face double fine nhai new rules | business – News in Hindi


SBI ग्राहकों के लिए अलर्ट! FASTag यूजर्स को इस वजह से भरना पड़ सकता है जुर्माना
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने सभी FASTag ग्राहकों को जुर्माना से बचने के लिए सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के नए नोटिफिकेशन का पालन करने के लिए कहा है. आइये आपको बताते हैं कि किस स्थति में आपसे डबल टैक्स वसूला जा सकता है.
We request all our SBI FASTag customers not to enter a FASTag lane of the Fee plazas without a FASTag or without a valid or functional FASTag to avoid higher fee payment.For more info: https://t.co/YZTx3UYxUs #FASTag #TollPlaza pic.twitter.com/kO7vPmgmcC
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) May 18, 2020
ये भी पढ़ें: सिर्फ 100 रु सालाना में पाएं जीवनभर का बीमा, जानिए LIC की इस योजना के बारे में
ये हैं रूल
>> सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने नेशनल हाइवेज फी (डिटरमिनेशन ऑफ रेट्स एंड कलेक्शन) रूल्स, 2008 में संशोधन को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है.
>> नोटिफिकेशन के मुताबिक, अगर आप बिना फास्टैग लगे व्हीकल के साथ टोल प्लाजा पर फास्टैग लेन में घुस जाते हैं, तब तो आपको व्हीकल कैटेगरी के मुताबिक दोगुना टोल देना होगा.
>> लेकिन साथ ही अगर आपके व्हीकल पर फास्टैग लगा है लेकिन वह काम नहीं कर रहा है या अमान्य है, ऐसी स्थिति में भी आपको दोगुना टोल भरना होगा.
>> इस संशोधन से पहले केवल बिना फास्टैग लगी गाड़ी के साथ टोल प्लाजा की फास्टैग लेन में घुसने पर ही दोगुना टोल देना होता था.
ये भी पढ़ें: मोदी सरकार की इस स्कीम का उठाएं फायदा, बिजनेस के लिए सस्ती दर पर मिल जाएगा लोन
फास्टैग कैसे करता है काम
फास्टैग एक रेडियो फ्रीक्वेंसी पहचान टैग है, जो गाड़ियों के आगे के शीशे पर लगा होता है. जब फास्टैग की मौजूदगी वाला व्हीकल टोल प्लाजा से गुजरता है तो टोल टैक्स फास्टैग से जुड़े प्रीपेड या बचत खाते से स्वत: कट जाता है. इस लेन-देन के लिए गाड़ियों को रुकने की जरूरत नहीं होती. व्हीकल ओनर को रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ट्रांजेक्शन की सूचना मिल जाती है. इससे समय की बचत होती है और व्हीकल बेरोकटोक गंतव्य की ओर जा सकते हैं.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 19, 2020, 8:33 AM IST