Uncategorized
Jammu-Kashmir News : घुसपैठ रोधी अभियान के दौरान आतंकवादी का शव बरामद, दूसरे की तलाश में जुटे सुरक्षा बल के जवान

श्रीनगर : Jammu-Kashmir News : जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में जारी घुसपैठ रोधी अभियान के दौरान रविवार को सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी का शव बरामद किया। एक अधिकारी ने बताया, “आज (रविवार को) एक आतंकवादी का शव बरामद किया गया, जबकि दूसरे मृत आतंकवादी की तलाश जारी है।”
Jammu-Kashmir News : उन्होंने बताया कि इलाके में अभी भी ऑपरेशन चल रहा है. इससे पहले, शनिवार को उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ कर रहे आतंकवादियों के एक समूह को सुरक्षा बलों ने चुनौती दी थी। सुरक्षा बलों की कार्रवाई में कम से कम दो आतंकवादी मारे गए थे। अधिकारी ने बताया कि शनिवार को दोनों आतंकवादियों के शव बरामद नहीं किए जा सके, क्योंकि वे नियंत्रण रेखा के करीब पड़े थे।