पाइप क्षतिग्रस्त होने से पानी टंकी से नहीं पहुंच रहा घरों में पानी

सबका संदेश न्यूज़ छत्तीसगढ़ कर्रा- ग्राम पंचायत कर्रा में घरों में पहुंचने वाले पाइप लाइन के क्षतिग्र्रस्त होने से पानी की आपूर्ति नहीं हो रहा है इसके कारण ग्रामीणों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों की शिकायत के बाद भी पंचायत के प्रतिनिधि इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। पिछले एक माह से ग्रामीण पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। ग्रामीणों की इस समस्या को लेकर संबंधित अधिकारी के पास कोई संतोषजनम जवाब नहीं है।
घरों में पानी की आपूर्ति नहीं होने से पीएचई के अधिकारी व जेई कर्रा, सरपंच राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी तीनों विभाग के अधिकारी समस्या का समाधान नहीं कर पा रहे हैं। ग्राम पंचायत कर्रा में बीते एक माह से पानी टंकी से लगे राष्ट्रीय राजमार्ग में ओवर ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है इसमें पानी पाइप पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो जाने से पिछले एक माह पानी सप्लाई बंद है। इस कारण ग्राम के लोगों को पानी के लिए इधर उधर भटकना पड़ रहा है। ग्रामीणों के द्वारा समाधान शीघ्र नहीं हुआ तो आंदोलन करने की बात कही है। इस संबंध में परेशान ग्रामीण तुलाराम, रामू ,भोला केंवट, चंद कुमार धीवर, रमेश कश्यप, सुरेश यादव, शिवचरण, पालादास, जगेश्वर केंवट, जंग यादव, फूलदास, मेवालाल, कपिल श्रीवास, अजय प्रधान, श्रवण प्रधान, अमर मधुकर, केशव केंवट ने शीघ्र ही पाइप लाइन की मरम्मत की मांग किया। इस संबंध में टीकाराम केंवट का कहना है कि एक माह पानी नहीं मिल रहा है सभी हैंडपंप का पानी लाल रंग के आने से पीने योग्य नहीं रह गया है। इसी प्रकार भागवत केंवट का कहना है कि पानी नहीं मिलने से बहुत परेशानी हो रही है। बहुत दूर से पानी लाना पड़ रहा है। दूजराम मधुकर का कहना कि पिछले एक माह से पानी नहीं मिल रहा है। पर्याप्त पानी नहीं मिलने से शौचालय खुले में जाने के लिए मजबूर हो रहे हैं। इसी प्रकार टार्जन प्रधान ने बताया कि घरों में पानी की आपूर्ति नहीं होने के कारण लोगों को पानी के लिए इधर उधर भटकना पड़ता है।
विज्ञापन समाचार हेतु संपर्क करे-9425569117/9993199117