छत्तीसगढ़

सावन लगते ही शिव भक्तों ने बाबा भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए प्रतिदिन कर रहे हैं दूध से रुद्रा अभिषेक

सावन लगते ही शिव भक्तों ने बाबा भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए प्रतिदिन कर रहे हैं दूध से रुद्रा अभिषेक

जांजगीर जिले के ग्राम पुटपुरा में भी किए जा रहे हैं शिवजी के सम्मुख महामृत्युंजय जाप एवं रुद्राभिषेक आचार्य श्री एवरेश तिवारी ने कराया रुद्राभिषेक संपन्न
सर्वप्रथम मंत्रों के साथ पवित्र करके बाबा भोलेनाथ को शुद्ध जल से स्नान कराया जाता है ठीक मनुष्यों की भांति भगवान शिव जी को प्रतिदिन स्नान कराया जाता है एवं वस्त्र तिलक इत्यादि लगा कर के पूरे एक मनुष्य की जैसे ही उन्हें तैयार किया जाता है फिर दूध से जलाभिषेक भी किया जाता है मुख्य यजमान मनीष शर्मा रेखा शर्मा के द्वारा लगभग 10 वर्षों से इनके द्वारा भगवान भोलेनाथ को श्रावण में दूध से अभिषेक एवं जलाभिषेक किया जाता है,ग्राम पुटपूरा में श्रवणी महोत्सव का कार्यक्रम प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मनाया गया है जिसमे कोरोना महामारी को देखते हुए शासन के गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए बाबा भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर इस कोरोना महामारी से निजात दिलाने के लिए भक्तों ने कामना की है।
——
जांजगीर चांपा से सबका संदेश के लिए जिला ब्यरो चीफ कान्हा तिवारी की रिपोर्ट, मो-8878719246

Related Articles

Back to top button