सामुहिक विवाह की तैयारी जोरों पर छत्तीसगढ़ मुस्लिम संगठन द्वारा आयोजित मुस्लिम सामुहिक निकाह

सामुहिक विवाह की तैयारी जोरों पर
छत्तीसगढ़ मुस्लिम संगठन द्वारा आयोजित मुस्लिम सामुहिक निकाह
दिनांक 08.04.2021 दिन- जुम्मेरात को
कांकेर। छत्तीसगढ़ मुस्लिम संगठन के प्रदेष प्रवक्ता जनाब गफ्फार मेमन ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी तयषुदा जोड़ों का निकाह ईस्लामिक रस्मों रिवाजों के साथ सम्पन्न कराया जायेगा, कार्यक्रम की मुख्य रूपरेखा तैयार की गई । जिसमें सामुहिक निकाह का यह 18वाँ आयोजन है।, तआरूफी इज्तेमा दिनांक 27.02.2021 दिन-षनिवार दोपहर 12.00 बजे से 28.02.2021 दोपहर 12.00 बजे तक। जिसमें 30 जोड़ों का पंजीयन मेमन जमात खाना कांकेर में किया जाना है। इस कार्यक्रम में प्रदेष के अलग-अलग स्थानों के अलावा अन्य पड़ोसी राज्यों से भी आये मुस्लिम योग्य वर-वधु का परिचय सम्मेलन के माध्यम से चयन किया जाना है।, छत्तीसगढ़ मुस्लिम संगठन द्वारा आयोजित मुस्लिम सामुहिक निकाह का दो दिवसीय भव्य आयोजन दिनांक 07.04.2021 दिन-बुधवार व 08.04.2021 दिन-गुरूवार को रखा गया है, जिसमें बाहर से आने वाले मेहमानों को 02 दिन ठहरने, खाने का भी इंतेजाम रहेगा।, दिनांक 07.04.2021 दिन-बुधवार को सभी तयषुदा दुल्हा-दुल्हनों का हल्दी, मेंहदी का कार्यक्रम सम्पन्न होगा।, दिनांक 08.04.2021 दिन-गुरूवार को सभी तयषुदा जोड़ों की बारात सुबह 10 बजे मेमन जमात खाना संजयनगर कांकेर से प्रारंभ होकर मस्जिद चैक, मेनरोड होते हुए मेमन जमात खाना कांकेर पहुँचेगी, जहाँ सभी दुल्हा-दुल्हनों का हुजुर अमीने षरीयत के साहबजादे हजरत सलमान रजा खाँ साहब की सरपरस्ती में निकाह समय सुबह 11.00 बजे कबूल करवाया जायेगा।, दिनांक 08.04.2021 दिन-गुरूवार निकाह के पश्चात् कार्यक्रम में आये सभी मेहमानों व बारातियों का खाने का माकुल इंतेजाम मेमन जमात खाना कांकेर में समय अपरान्ह 12.00 बजे से रखा गया है।, दिनांक 08.04.2021 दिन-गुरूवार को निकाह व खाने के पष्चात् सभी जोड़ों को जरूरत के सामानों के साथ समय शाम 04.00 बजे बिदाई दी जायेगी।, तयसुदा जोड़ों अपने नाम का पंजीयन सै. उस्मान अली – मो. 9406073689, 7879625512 तारूफी प्रोग्राम में करवाये।, छत्तीसगढ़ मुस्लिम संगठन के प्रदेष अध्यक्ष मो. जुनैद रजा ने पुरे प्रदेष के संगठन के पदाधिकारियों एंव कार्यकत्ताओं से सम्पर्क कर अधिक से अधिक लोगों को इस भव्य आयोजन में सहभागिता प्रदान करने व अपने क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार तेज करने व कार्यक्रम को सफल बनाने का आग्रह किया है।