थाना तोरवा/पुलिस का अवैध शराब बेचने वालों पर तगडा ’’प्रहार

थाना तोरवा/पुलिस का अवैध शराब बेचने वालों पर तगडा ’’प्रहार‘‘
छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट
🚨 शराब बिक्री हेतु रखने वाला 01 आरोपी गिरफ्तार*
🚨 आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत की गई कार्यवाही
नाम आरोपी राहुल ठाकुर पिता स्व.अजय सिंह ठाकुर उम्र 20 साल पता हेमूनगर चन्दन पान ठेला के पास तोरवा बिलासपुर
पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर तथा जिले मे ‘‘ऑपरेशन प्रहार‘‘ अभियान के तहत् अवैध शराब पकडने के आदेश परिपालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक (कोतवाली) अक्षय प्रमोद सबद्रा भापुसे के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर थाना प्रभारी तोरवा निरीक्षक अभय सिंह बेस द्वारा टीम गठित कर संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी जा रही थी इसी क्रम मे मजबूत मुखबिर तंत्र से प्राप्त सूचना के आधार पर हेमूनगर चन्दन पान ठेला के पास से अपने घर में आरोपी राहुल ठाकुर को घेराबंदी कर पकड़ा गया आरोपी के कब्जे से 7.050 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब जप्त किया गया है आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है आगे भी अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही जारी रहेगी।