देश दुनिया

एशिया की सबसे बड़ी प्याज मंडी लासलगांव कोरोना के कारण बंद, अब क्या होगा कीमतों पर असर?-lasalgaon asia biggest onion market Closed Know How Impact on Onion Price | mumbai – News in Hindi

एशिया की सबसे बड़ी प्याज मंडी लासलगांव कोरोना के कारण बंद, क्या अब होगा कीमतों पर असर?

लासलगांव मार्केट कमेटी के निदेशक मंडल ने लिया फैसला

लासलगांव मार्केट कमेटी के निदेशक मंडल (Lasalgaon Onion Market Committee) ने शुक्रवार को बाताया कि कोरोना वायरस के मामले बढ़ने के चलते एशिया की सबसे बड़ी प्याज मंडी लासलगांव को बंद कर दिया गया है.

नई दिल्ली. कोरोना के चलते एशिया की सबसे बड़ी प्याज मंडी (Lasalgaon Onion Market Closed) को बंद कर दिया गया है. लासलगांव मार्केट कमेटी के निदेशक मंडल ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी. यह फैसला लासलगांव में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने के बाद लिया है. आपको बता दें कि कोरोना वायरस के कारण देशभर में चल रहे लॉकडाउन का असर प्याज की कीमतों पर भी पड़ा है.

लॉकडाउन (Lockdown Part 3) के कारण किसानों को प्याज बेचने में परेशानी आ रही है. साथ ही प्याज की मांग में भी कमी आई है. इसीलिए उत्पादक मंडियों में प्याज की कीमतों में गिरावट बनी हुई है, जबकि मंडियों में नई फसल की आवक भी लगातार बढ़ रही है. महाराष्ट्र की मंडियों में प्याज के भाव घटकर 400 से 800 रुपये प्रति क्विंटल रह गए हैं.

क्यों लिया बंद करने का फैसला
लासलगांव बाजार समिति ने प्याज सहित बाकी सभी वस्तुओं की नीलामी अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दी है. कोरोना के दो मरीज मिलने के बाद बाजार समिति प्रशासन और व्यापारियों ने मिलकर निर्णय लिया है. इसके अलावा सटाणा, येवला और मनमाड बाजार समिति ने भी मंडी में नीलामी बंद कर रखी है. इस वजह से किसानों का बुरा हाल हो रहा है.क्या होगा कीमतों पर असर?

फरवरी मार्च के महीने में थोक मंडी में प्याज की कीमतें 100 के पार थी वहीं फुटकर मंडी में प्याज 120 से 140 रुपये किलो बिका था. मार्च से प्याज की नई फसल आनी शुरू हो गई, जिसके बाद प्याज की कीमतों में गिरावट भी आनी शुरू हो गई.

लॉकडाउन की जब शुरूआत हुई थी तो उस समय भी प्याज लगभग 40 रुपये बिक रहा था. अब 16 रुपये किलो प्याज लोगों को उनके दरवाजे पर मिल रहा है. कारोबारियों का कहना है कि अब अन्य राज्यों से प्याज की आवक अच्छी है. लिहाजा कीमतों पर खास असर नहीं होगा.

ये भी पढ़ें :- कोरोना पॉजिटिव केस आने के बाद अब बंद हुआ सेबी का हेडक्वार्टर

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए Mumbai से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 8, 2020, 6:10 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button