पी एच मंत्री गुरु रुद्र कुमार ने 5 गांव में शुद्ध पेयजल युक्त सुविधा ग्राम सगनी में एक करोड ₹44लाख रुपए की 5 नल जल योजनाओं का भूमि पूजन किया

पी एच मंत्री गुरु रुद्र कुमार ने 5 गांव में शुद्ध पेयजल युक्त सुविधा ग्राम सगनी में एक करोड
₹44लाख रुपए की 5 नल जल योजनाओं का भूमि पूजन किया
नंदिनी अहिवारा से राकेश जसपाल।।
इस अवसर पर मंत्री जी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं के विस्तार के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे इस योजनाओं में लगभग चार हजार की ग्रामीण आबादी को शुद्ध पेयजल मिल सकेगा सगनी के अलावा परसदा सिमरिया बिरेभाठ तथा बागडुमर में यही योजनाएं काम करेगी बुनियादी सुविधाओं की सबको उपलब्धता कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है
स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में ढांचा मजबूत किया जा रहा है राजीव गांधी किसान योजना के माध्यम से किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत की दिशा में काम किया जा रहा है गोधन योजना के माध्यम से पशुपालन को बढ़ावा मिलेगा कार्यक्रम में विशिष्ट रूप से अध्यक्षता जनपद अध्यक्ष श्रीमती सरस्वती रात्रे ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा गजबे महामंत्री कैलाश नाहटा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हीरा वर्मा सभापति जनपद सदस्य भूपेंद्र साहू,, एल्डरमैन जमुना बारले बलजीत सिंह,, एवं समस्त कार्यकर्त्ता और ग्रामवासी उपस्थित थे,,