देश दुनिया

VIDEO: सरकने की बजाय सीधी चाल चलने लगा सांप, देखने वाले हैरान | viral video of a Snake does not slither amaze social media | viral – News in Hindi

VIDEO: सरकने की बजाय सीधी चाल चलने लगा सांप, देखने वाले हैरान

सांप का वीडियो वायरल. Pic- Reddit

इस अनोखे सांप (Snake) का वीडियो देखकर सोशल मीडिया (Viral Video) पर हर कोई हैरान है. इस वीडियो को रेडिट पर शेयर किया गया है.

नई दिल्‍ली. हर जानवर के चलने और आगे बढ़ने के माध्‍यम में अंतर होता है. जैसे चिड़िया उड़ती है, मछली तैरती है, घोड़ा दौड़ता है और सांप रेंगता है. लेकिन एक वीडियो आजकल सोशल वीडियो पर वायरल (Viral Video) हो रहा है, जो हमारी इस धारणा कि सांप (Snake) रेंगता है, पर सवाल उठा सकता है. दरअसल इस वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक सांप सड़क पर है और आगे बढ़ रहा है. लेकिन वो सांप रेंग नहीं रहा, बल्कि कनखजूरे की तरह एक सीध में आगे बढ़ रहा है.

इस अनोखे सांप का वीडियो देखकर सोशल मीडिया पर हर कोई हैरान है. इस वीडियो को रेडिट पर शेयर किया गया है. इसमें सड़क पर सांप आगे बढ़ता दिख रहा है, लेकिन रेंगते हुए नहीं, बल्कि कनखजूरे की तरह.

 

A non slithering snake from r/snakes

इस वीडियो को रेडिट पर अब तक 55 हजार से अधिक अपवोट्स मिले हैं. साथ ही 1500 से अधिक लोगों ने इसपर कमेंट किया है.

हालांकि कुछ लोग इसे रेक्‍टीलीनियर लोकोमोशन कह रहे हैं. यह तब होता है तब सांप रेंगने के बजाय अपनी मांसपेशियों का उपयोग करके सीधी चाल चलने लगता है. यह बिलकुल कनखजूरे की तरह होता है. हालां‍कि यह वीडियो कहां का है, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है.

यह भी पढ़ें: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किसानों, मजदूरों के लिए की घोषणाएं, अहम बातें

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए वायरल से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 14, 2020, 5:59 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button