छत्तीसगढ़
माईक्रोवाटर शेड में सचिवों की पात्र सूची पर दावा आपत्ति 3 फरवरी तक॥

माईक्रोवाटर शेड में सचिवों की पात्र सूची पर दावा आपत्ति 3 फरवरी तक॥
भूपेंद्र साहू.
ब्यूरो चीफ बिलासपुर.
बिलासपुर- प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना-जलग्रहण विकास घटक-2.0 अंतर्गत जिले में पीआईए स्तर पर 7 माईक्रोवाटर शेडवार (बिटकुली/रिगरिगा, डांड़बछाली/पहाड़बछाली, नगोई, नगपुरा, नवागांव(सोन), तुलूफ, कसईबहरा) में सचिवों की संविदा नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये थे। प्राप्त आवेदनों की सूक्ष्म परीक्षण पश्चात् पात्र सूची जिले के वेबसाईट https://bilaspur.gov.in// पर अपलोड कर दी गई है।
आवेदक अपना दावा-आपत्ति पुराना कम्पोजिट बिल्डिंग में स्थित कार्यालय उप संचालक कृषि सह परियोजना प्रबंधक में 3 फरवरी 2023 तक स्वयं उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकते है। निर्धारित तिथि के पश्चात् दावा-आपत्ति स्वीकार नहीं किया जाएगा।