बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध कारोबारियो के खिलाफ चलाया जा रहा है अभियान के तहत 13 जुआ एक्ट के मामले में नगदी 2,500/- रूपये जप्त

बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध कारोबारियो के खिलाफ चलाया जा रहा है अभियान के तहत 13 जुआ एक्ट के मामले में नगदी 2,500/- रूपये जप्त…
————————
देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़/बेमेतरा /पुलिस द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत दिनांक 07.02.2023 को थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा में जुआ का 01 प्रकरण दर्ज कर 05 जुआडियानो के विरूद्ध 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यावाही की गई हैं। जुआडियों के पास एवं फड से कुल जुमला नगदी रकम 2,500/- रूपये एवं 52 पत्ती तास को जप्त किया गया हैं।
जुआडियान- 01. दुजराम निषाद उम्र 28 साल साकिन रांका थाना व जिला बेमेतरा।
2. धनेश्वर साहू उम्र 29 साल साकिन रांका थाना व जिला बेमेतरा।
3. टार्जन गोयल उम्र 25 साल साकिन कोडिया थाना नवागढ जिला बेमेतरा।
4. रूपेश कुमार निषाद उम्र 19 साल साकिन रांका थाना व जिला बेमेतरा।
5. परसराम यदु उम्र 29 साल साकिन रांका थाना व जिला बेमेतरा।