Uncategorized

छुरा जनपद पंचायत के सामान्य सभा की बैठक में शौचालय निर्माण की स्वीकृति राशि से दो हजार रुपये की कटौती का उठा मामला

ब्रेकिंग न्यूज़ गरियाबंदसबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-

छुरा जनपद पंचायत के सामान्य सभा की बैठक में शौचालय निर्माण की स्वीकृति राशि से दो हजार रुपये की कटौती का उठा मामला

(छुरा)
पांडुका जनपद पंचायत छुरा के प्रथम सामान्य सभा की बैठक सम्पन्न होने कगार पर पहुंचे ही थे कि क्षेत्र के लोगों ने अपनी-अपनी विधि समस्याओं को लेकर सक्रिय युवा जनपद उपाध्यक्ष गौरव मिश्रा के पास अर्जी लेकर पहुंचे जिसमें ग्राम पंचायत कुरूद के शौचालय निर्माण के हितग्राहियों ने अपने क्षेत्रीय जनपद समस्या नर्मदा चेतन साहू के साथ मिलकर अर्जी दी । जिसमें हितग्राहियों व जनपद सदस्य नर्मदा साहू ने यह आरोप लगाया था शौचालय निर्माण की राशि प्रत्यय हितग्राही को 12.50 हजार मिलना था जिसमें टीडीएस कटौती का हवाला देते हुऐ दो -दो हजार रुपए काट कर लाखों की गबन करने का शिकायत की गया है। जिस पर उपाध्यक्ष मिश्रा ने गंभीरता से समझने के उपरांत भारत स्वच्छता मिशन(एसबीएस) के अधिकारी को तत्काल तलब कर उन्हें फटकार लगाई।
एसबीएम अधिकारी व जनपद सीईओ एन के मांझी ने कहा राशि पंचायत की खाते में डाल दी जाती है। इस मिशन की सारे कर्ता-धर्ता पंचायत सचिव व पूरा पंचायत बाडी ही जिम्मेवार है। इस पर उपाध्यक्ष मिश्रा ने कहा कि स्वच्छता की संदेश जन-जन तक पहुचे इसके लिए केंद्र सरकार शौचालय निर्माण क लिऐ प्रोत्साह राशि बतौर 12.50 हजारों रुपए दे रही है। उस पर किसी टैक्स के नाम से राशि वसूलना न्योचित नहीं है। इस पर जांच कर हितग्राही से ली गयी राशि वापस की जावे। अन्यथा इस गंभीर विषय को विभागीय उच्च अधिकारी व विभागीय मंत्री शिकायत की जावेगी। तत्पश्चात उपाध्यक्ष गौरव मिश्रा ने जनपद परिषद में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण किया।
रिपोर्टर भूपेंद्र गोस्वामी

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button