Uncategorized

*विपत्तिग्रस्त परिवारों को आर.बी.सी. 6-4 के तहत 8 लाख रू. की आर्थिक सहायता राशि मंजू*

बेमेतरा:- राजस्व पुस्तक परिपत्र (आर.बी.सी.) 6-4 परिशिष्ट-1 (पांच) के तहत कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला द्वारा जिले के 02 विपत्तिग्रस्त परिवारों को 4-4 लाख रुपये की मान से 8 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। ज्ञात हो कि प्राकृतिक आपदा से मृत्यु होने के फलस्वरुप मृतक के निकटतम वारिसान को यह आर्थिक सहायता राशि प्रदान किया जाता है। संयुक्त जिला कार्यालय बेमेतरा के राजस्व शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील नवागढ़ के ग्राम मगरघटा निवासी परमेश्वर पाल की आकाशीय बिजली से मृत्यु होने पर परिजन रम्मतबाई पाल को 4 लाख रुपये एवं तहसील थानखम्हरिया के ग्राम दर्री निवासी खिलेश्वरी यादव की आग मे जलने से मृत्यु होने पर परिजन सुखचंद यादव को 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। जिलाधीश ने नवागढ़ एवं थानखम्हरिया तहसीलदार को आरटीजीएस के माध्यम से हितग्राहियों/आवेदक के बैंक खाते में सहायता राशि की भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।

Related Articles

Back to top button