कहीं आपका भी तो नहीं कटा चालान! ऐसे ऑनलाइन चेक करें E-Challan का स्टेट्स

सबका संदेश न्यूज़- देश में बीते 1 सितंबर से नए Motor Vehicle Act को लागू कर दिया गया है। इसके साथ देश में भर में ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन किया जा रहा है। आरटीओ कार्यालयों से लेकर ट्रैफिक पुलिस के दफ्तरों तक लोग भारी संख्या में ड्राइविंग और वाहन संबधी दस्तावेजों को दुरुस्त कराने में व्यस्त हैं।
वहीं ट्रैफिक पुलिस डिपार्टमेंट सड़कों पर लगे हुए CCTV कैमरों के आधार पर E-Challan काट रही है। तो कहीं आपने भी किसी ट्रैफिक नियम का उलंघन तो नहीं किया है? यदि ऐसा है तो आप खुद ही ऑनलाइन अपना स्टेट्स जांच सकते हैं। तो आइये जानते हैं इसकी प्रक्रिया के बारे में —
1: E-Challan की जांच के लिए सबसे पहले आपको डिजिटल ट्रैफिक/ट्रांसपोर्ट इंफोर्समेंट सॉल्यूशन वेबसाइट echallan.parivahan.gov.in पर लॉग इन करना होगा।
2: इसके बाद आप वेबसाइट के दाहिने तरफ दिए गए ‘चेक चालान स्टेट्स’ पर क्लिक करें।
3: ये आपको दूसरे पेज पर लेकर जाएगा जहां पर आपको अपने चालान नंबर, वाहन नंबर और ड्राइविंग लाइसेंस (DL) नंबर को दर्ज करना होगा।
4: इन विवरणों को दर्ज करने के बाद नीचे दिए गए कैपचा कोड को दर्ज करें और ‘चेक चालान स्टेट्स’ पर क्लिक करें।
5: यदि आपका चालान वैध्य है तो आपको डिस्प्ले पर चालान और पेमेंट का विकल्प दिखाई देगा।
6: चालान की डिटेल जेनरेट हो जाने के बाद आपको ‘Pay Now’ पर क्लिक करना होगा। जो कि आपको ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा उपलब्ध कराएगा। इस दौरान पेमेंट गेट वे के माध्यम से वेरिफिकेशन के लिए आपके मोबाइल फोन एक मैसेज आएगा जिसमें OTP दिया गया होगा। इसे दर्ज करने के बाद ये आपको संबंधित E-Challan की वेबसाइट पर ले जाएगा।
7: यहां पर आपको ऑनलाइन पेमेंट के विकल्प का चयन करना होगा। जो कि डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिग के तौर पर मौजूद होगा। इनमें से किसी एक विकल्प का चुनाव कर आप चालान के भुगतान के लिए ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं।
यदि आप ऑनलाइन इस प्रक्रिया को करने में सक्षम नहीं हैं तो आप संबंधित आरटीओ कार्यालय पर अपने दस्तावेजों के साथ जाकर चालान के स्टेट्स की जांच कर भुगतान कर सकते हैं। यदि किसी का चालान कट गया है और उक्त व्यक्ति किसी भी माध्यम से चालान का भुगतान नहीं करता है, तो उसके खिलाफ कोर्ट द्वारा समन जारी किया जा सकता है।
इसके अलावा यदि उक्त व्यक्ति कोर्ट की सुनवाई में भी उपस्थित नहीं होता है तो उसका लाइसेंस सस्पेंड किया जा सकता है। इतना ही नहीं चालान की भुगतान राशि पर पेनाल्टी भी लगाई जा सकती है। इसलिए ऐसी किसी भी स्थिति से बचने के लिए आज ही अपने ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन रजिस्ट्रेशन संख्या और चालान नंबर के आधार पर चालान के स्टेट्स की जांच करें।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9993199117/9425569117