Lockdown 3.0: राजस्थान में कोर्ट का बदला समय, HC का ये होगा टाइम | jaipur – News in Hindi


राजस्थान में कोर्ट का बदला समय
राजस्थान हाई कोर्ट (High Court, Rajsthan) से लेकर प्रदेश की समस्त अदालतों के समय बदल गया है. 4 अप्रैल यानि सोमवार से अदालतें मॉर्निंग शिफ्ट (Morning Shift) में संचालित होगी.
28 जून तक अदालतों का ये होगा समय
4 मई से 8 जून तक प्रदेश की अदालतें मॉर्निंग शिफ्ट में संचालित होंगी. इसके तहत हाई कोर्ट जोधपुर और जयपुर पीठ में सुबह 8 बजे से 1 बजे तक सुनवाई होगी. वहीं कार्यालय समय सुबह 7 बजकर 30 मिनट से रहेगा. इसी तरह अधीनस्थ अदालतों में सुनवाई सुबह 8 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक होगी, जबकि कार्यालय समय सुबह साढ़े सात बजे से शुरू होगा. पीठासीन अधिकारी सुबह साढ़े सात बजे से आठ बजे तक और दोपहर साढ़े बारह बजे से एक बजे तक अपने चैम्बर्स में कामकाज करेंगे.
आधे घंटे का बढ़ाया गया है समयलॉक डाउन में बढ़ा सुनवाई के समयलॉक डाउन 3.0 में अदालतों में सुनवाई के समय मे आधे घंटे की बढ़ोतरी की गई है. सोमवार से अदालतों में अति आवश्यक मामलों की दो घंटे हो रही सुनवाई को आधा घंटा बढ़ा दिया गया है. सुबह साढ़े 8 बजे से 11 बजे तक सुनवाई होगी. अब तक हाईकोर्ट में यह सुनवाई 11 बजे से दोपहर एक बजे तक और अधीनस्थ अदालतों में दोपहर दो बजे से 4 बजे तक हो रही थी.
ये भी पढ़ें: चूरू: Lockdown में मुर्गी बेचने को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर चली लाठियां, 8 घायल
राजस्थान के करौली का सपूत जम्मू-कश्मीर के तंगधार में शहीद,आज आएगा पार्थिव शरीर
COVID-19 के बढ़ते मामलों के बीच सरकार ने लागू किया राजस्थान महामारी अध्यादेश
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए जयपुर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 3, 2020, 7:25 AM IST