देश दुनिया

Lockdown 3.0: राजस्थान में कोर्ट का बदला समय, HC का ये होगा टाइम | jaipur – News in Hindi

Lockdown 3.0: राजस्थान में कोर्ट का बदला समय, HC का ये होगा टाइम

राजस्थान में कोर्ट का बदला समय

राजस्थान हाई कोर्ट (High Court, Rajsthan) से लेकर प्रदेश की समस्त अदालतों के समय बदल गया है. 4 अप्रैल यानि सोमवार से अदालतें मॉर्निंग शिफ्ट (Morning Shift) में संचालित होगी.

जयपुर. राजस्थान हाई कोर्ट (High Court, Rajsthan) से लेकर प्रदेश की समस्त अदालतों के समय बदल गया है. 4 अप्रैल यानि सोमवार से अदालतें मॉर्निंग शिफ्ट (Morning Shift) में संचालित होगी. शनिवार को मुख्य न्यायाधीश इंद्रजीत मोहन्ती (Chief Justice Indrajeet Mohanti) की अध्य्क्षता में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया कि सोमवार से अदालतों का समय बदला जाएगा. हालांकि लॉक डाउन के चलते फिलहाल ढाई घंटे ही कोर्ट में सुनवाई के लिए समय तय किया गया है. हाई कोर्ट जोधपुर और जयपुर पीठ में सुबह 8 बजे से 1 बजे तक सुनवाई होगी. जाहिर सी बात है कि राजस्थान में कोर्ट का समय कोरोना वायरस और लॉक डाउन के चलते बदला गया है.

28 जून तक अदालतों का ये होगा समय

4 मई से 8 जून तक प्रदेश की अदालतें मॉर्निंग शिफ्ट में संचालित होंगी. इसके तहत हाई कोर्ट जोधपुर और जयपुर पीठ में सुबह 8 बजे से 1 बजे तक सुनवाई होगी. वहीं कार्यालय समय सुबह 7 बजकर 30 मिनट से रहेगा. इसी तरह अधीनस्थ अदालतों में सुनवाई सुबह 8 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक होगी, जबकि कार्यालय समय सुबह साढ़े सात बजे से शुरू होगा. पीठासीन अधिकारी सुबह साढ़े सात बजे से आठ बजे तक और दोपहर साढ़े बारह बजे से एक बजे तक अपने चैम्बर्स में कामकाज करेंगे.

आधे घंटे का बढ़ाया गया है समयलॉक डाउन में बढ़ा सुनवाई के समयलॉक डाउन 3.0 में अदालतों में सुनवाई के समय मे आधे घंटे की बढ़ोतरी की गई है. सोमवार से अदालतों में अति आवश्यक मामलों की दो घंटे हो रही सुनवाई को आधा घंटा बढ़ा दिया गया है. सुबह साढ़े 8 बजे से 11 बजे तक सुनवाई होगी. अब तक हाईकोर्ट में यह सुनवाई 11 बजे से दोपहर एक बजे तक और अधीनस्थ अदालतों में दोपहर दो बजे से 4 बजे तक हो रही थी.

ये भी पढ़ें: चूरू: Lockdown में मुर्गी बेचने को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर चली लाठियां, 8 घायल

राजस्थान के करौली का सपूत जम्मू-कश्मीर के तंगधार में शहीद,आज आएगा पार्थिव शरीर

COVID-19 के बढ़ते मामलों के बीच सरकार ने लागू किया राजस्थान महामारी अध्यादेश

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए जयपुर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 3, 2020, 7:25 AM IST



Source link

Related Articles

Back to top button