दुर्ग भिलाई
भिलाई में पुलिस ने किया तीन लोगों पर फायरिंग करने वाल अमित जोश का एनकाउंटर जयंती स्टेडियम के पास मुठभेड़ में मारा गया बदमाश

भिलाई। दुर्ग पुलिस ने नगर में पिछले चार महिना पूर्व तीन लोगों पर
फायरिंग कर फरार होने वाले अमित जोश का शुक्रवार शाम को जयंती स्टेडियम के पास एनकाउंटर कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम को पुलिस व क्राइम ब्रांच की
संयुक्त टीम ने मुठभेड़ में अमित जोश को मार गिराया। बता दें 4 माह पहले
अमित जोश ने 3 लोगों पर फायरिंग की थी, जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
इस केस में पुलिस आरोपी की तलाश में थी। बताया जा रहा है कि
एसीसीयू की टीम को पता चला कि अमित जोश जयंती स्टेडियम के पास है। इसके बाद टीम आरोपी को पकडऩे गई थी, तभी उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में अमित जोश ढेर हो गया है।