छत्तीसगढ़

जनपद पंचायत सदस्यों एवं सभापतियों का निर्वाचन सम्मिलन 16 एवं 22 अप्रैल को

जनपद पंचायत सदस्यों एवं सभापतियों का निर्वाचन सम्मिलन 16 एवं 22 अप्रैल को

छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट l 09 अप्रैल 2025/छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा 47 तथा जनपद पंचायत एवं जिला पंचायत स्थायी समितियां नियम 1994 के नियम 6 में प्रदत्त शक्तियों के तहत जनपद पंचायत कोटा, बिल्हा एवं तखतपुर के सदस्यों एवं सभापतियों के निर्वाचन सम्मिलन की कार्यवाही संपन्न कराने पीठासीन अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। जिसमें जनपद पंचायत कोटा में 16 अप्रैल को सवेरे 11 बजे से जनपद पंचायत कोटा के सभा कक्ष में अनुविभागीय अधिकारी एस.एस. दुबे पीठासीन अधिकारी एवं सीईओ युवराज सिन्हा सहायक पीठासीन अधिकारी की उपस्थिति में निर्वाचन सम्मिलन होगा। इसी प्रकार जनपद पंचायत बिल्हा में 16 अप्रैल को सवेरे 11 बजे से जनपद पंचायत बिल्हा के सभा कक्ष में अनुविभागीय अधिकारी बजरंग सिंह वर्मा पीठासीन अधिकारी एवं सीईओ एस.एस. पोयाम सहायक पीठासीन अधिकारी की उपस्थिति में निर्वाचन सम्मिलन संपन्न होगी। जनपद पंचायत तखतपुर में 22 अप्रैल को सवेरे 11 बजे से जनपद पंचायत सभा कक्ष में अनुविभागीय अधिकारी शिवकुमार कंवर पीठासीन अधिकारी एवं सीईओ सत्यव्रत तिवारी सहायक पीठासीन अधिकारी की उपस्थिति में निर्वाचन सम्मिलन संपन्न होगी।

Related Articles

Back to top button