देश दुनिया

Covid-19: घर से बाहर निकले से पहले जान लें ये जरूरी बातें | Covid 19- Know these important things before leaving the house | nation – News in Hindi

नई दिल्ली. देश में फ़ैली कोरोना महामारी (Covid-19) के प्रसार को रोकने के लिए लगा लॉकडाउन का चौथा फेज (Lockdown 4.0) 31 मई को पूरा होने जा रहा है. संक्रमण के खतरे को देखते हुए सरकार लॉकडाउन को आगे बढ़ा सकती है लेकिन आगे बढ़ने की स्थिति में राज्यों केंद्रशासित प्रदेशों को कई चीजों में छूट भी देना तय है. लॉकडाउन के एग्जिट प्लान को लेकर आज दिल्ली, मुंबई और दूसरे राज्यों के म्युनिसिपल कमिश्नर मीटिंग करेंगे. कई जगह दुकानें, सैलून और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स अब खुलने लगे हैं. लेकिन इन सभी को खोलने के लिए गाइडलाइन भी जारी की गई है जिसका पालन करना अनिवार्य होगा. इन छूटों के बाद घर से निकलते वक्त कई बातों का ध्यान रखना जरूरी होगा.

संक्रमण के खतरे से बचने के लिए जरूरी है इन बातों का ख्याल रखना

>> सबसे पहले तो इस बात का ख्याल रखें कि जब भी घर से बाहर निकलें मास्क जरूर लगाएं.
>> अपने पास हमेशा नैपकिन, डिसइन्फेक्टिंग वाइप्स और टिश्यू पेपर जरूर रखें.>> सैनिटाइजर को साथ रखने कोशिश करें, क्या पता इसकी आपको कब जरूरत पड़ जाए.

>> सिर्फ जरूरी काम या जरूरी सामन के लिए ही बाहर निकलें, लोगों से अपना संपर्क कम से कम रखें.
>> लिफ्ट के बटन या दरवाजों को खोलते समय हाथ की उंगलियों की जगह कोहनी का इस्तेमाल करें.
>> बाहर निकलते समय हाथों में दस्ताने पहनने की आदात डालें.
>> जैसे ही घर पहुंचे किसी भी चीज को छूने से पहले अपने हाथों को हैंडवाश या साबुन से अच्छे से धोएं.
>> बाहरी लोगों के अलावा दोस्तों और जान-पहचान के लोगों के साथ भी सोशल डिस्टेंसिंग रखें.
>> मोबाइल फोन को भी साफ़ करें साथ ही उसे कहीं भी रखने से बचें.

>> जितना हो सके कैश का कम से कम इस्तेमाल करें. ऑनलाइन पेमेंट ही करें.
>> बाहर से लाए हुए धोने योग्य सामन को बिना धोए इस्तेमाल ना करें.

देश में संक्रमण के मामले
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना के अब तक 1,58,333 कंफर्म केस हो चुके हैं. इनमें से 86110 एक्टिव केस हैं. कोरोना से देशभर में अब तक 4531 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं, 67691 मरीज डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. एक विदेशी लौट चुका है.

देखें राज्यों का हाल
महाराष्ट्र में 1897, गुजरात में 938, मध्य प्रदेश में 313, दिल्ली में 303, तमिलनाडु में 133, तेलंगाना में 63, आंध्र प्रदेश में 58, कर्नाटक में 47, उत्तर प्रदेश में 182, पंजाब में 40, पश्चिम बंगाल में 289, राजस्थान में 173, जम्मू-कश्मीर में 26, हरियाणा में 18, केरल में 7, झारखंड में 4, बिहार में 15, असम में 4, हिमाचल प्रदेश में 5, ओडिशा में 7 और मेघालय में एक मौत हुई है.

ये भी पढ़ें : मुंबई में 24 घंटे में कोरोना के 1044 नए मरीज, जानें अपने राज्य का हाल



Source link

Related Articles

Back to top button