छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

शंकर नाला निर्माण में क्या समस्या हैं बतायें-आयुक्त बर्मन

संतराबाड़ी, शंकर नगर जाकर नाला निर्माण का आयुक्त ने लिया जायजा

दुर्ग ! निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन ने निगम अधिकारियों के साथ शंकर नाला निर्माण कार्य का जायजा लिया गया। उन्होंने विभिन्न स्थान और मौके पर जाकर शंकर नाला की स्थिति का निरीक्षण किया। मौकों का निरीक्षण कर उन्होंने अधिकारियों से निर्माण में समस्या की जानकारी ली। भ्रमण के दौरान कार्यपालन अभियंता मोहनपुरी गोस्वामी, सहा0 अभियंता जगदीश केशरवानी, जितेन्द्र समैया, उपअभियंता ए0आर0 रहंगडाले व अन्य उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि शंकर नाला का निर्माण न्यू पुलिस लाईन से शंकर नगर होते हुये उरला टेल तक निर्माण किया जाना प्रस्तावित है। इस संबंध में आयुक्त श्री बर्मन ने निगम अधिकारियों से इसकी जानकारी ली। उन्होंने शंकर नाला में न्यू पुलिस लाईन से लेकर मालवीय चौक, दादाबाड़ी, पाटणकर कालोनी, संतराबाड़ी, दुर्गा चैाक शंकर नगर, और उरला रेल्वे फाटक तक जाकर नाला की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्माण संबंधी समस्या की जानकारी ली। अधिकारियों ने आयुक्त को बताये कि शंकर नाला में बीच भाग में अतिक्रमण अधिक है, जिसका सीमांकन आधे लोगों का किया गया है कुछ जगह का सीमांकन बचा हुआ है एैसे भाग में नाला का निर्माण नहीं हो पाया है शेष जगहों पर नाला का निर्माण किया गया है। बारिश के कारण कार्य को अभी रोक दिया गया है बारिश के बाद बचे कार्यो को पूरा किया जाएगा। आयुक्त ने शंकर नाला निर्माण से संबंध फाईल और दस्तावेजों से अवगत कराने अधिकारियों को निर्देश दिये।

यह भी देखें 

Related Articles

Back to top button