अंग्रेजी माध्यम विद्यालय नरहरदेव में चतुर्थ श्रेणी के पदों पर भर्ती हेतु मेरिट सूची जारी!

कांकेर खबर
अंग्रेजी माध्यम विद्यालय नरहरदेव में चतुर्थ श्रेणी के पदों पर भर्ती हेतु मेरिट सूची जारी!
शासकीय नरहरदेव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (अंगेजी माध्यम) में चतुर्थ श्रेणी के पद-भृत्य, चौकीदार एवं स्वीपर के पद पर नियुक्ति के लिए पात्र पाये गये अभ्यर्थियों की मेरिट सूची जारी कर दी गई है, जिसे कांकेर जिले के वेबसाईट ीजजचरूध्धंदामतण्हवअण्पद में अपलोड किया गया है, जिसका अवलोकन किया जा सकता है। शासकीय नरहरदेव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अंगेजी माध्यम के प्राचार्य ने बताया कि भृत्य, चौकीदार व अंशकालीन स्वीपर के पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया था, जिसके लिए कुछ अभ्यर्थियों द्वारा प्रस्तुत 8वीं की अंकसूची में प्रतिशत के स्थान पर ग्रेड का उल्लेख किया गया था, जिसके कारण संबंधित अभ्यर्थियों से उत्तीर्ण विद्यालय के प्रधानपाठक से प्रतिशत का प्रमाणीकरण प्रमाण पत्र आमंत्रित किये गये थे, इस प्रकार अभ्यर्थियों द्वारा प्रस्तुत कक्षा 8वीं उत्तीर्ण अंक सूची के प्राप्तांकों के आधार पर मेरिट सूची जारी किया गया है।