छत्तीसगढ़

लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा 14 फरवरी को जिले के 3799 परीक्षार्थी होंगे शामिल

लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा 14 फरवरी को
जिले के 3799 परीक्षार्थी होंगे शामिल

 

कांकेर- छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 के लिए 14 फरवरी दिन रविवार को पूर्वान्ह 10 बजे से मध्यान्ह 12 बजे एवं दोपहर 3 बजे से सायं 5 बजे तक दो पाली में आयोजित किया जाएगा। जिले में 14 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं, जिसमें 3 हजार 799 परीक्षार्थी शामिल होंगे। कलेक्टर चन्दन कुमार ने परीक्षा केन्द्रों में परीक्षार्थियों के लिए आवश्यक बैठक व्यवस्था के साथ फर्नीचर, बिजली, पानी, टायलेट एवं अन्य आवश्यक व्यवस्था हेतु समस्त प्राचार्य एवं केन्द्राध्यक्षों को निर्देश दिये हैं, साथ ही परीक्षा केन्द्रों में आवश्यक मेडिकल व्यवस्था के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक कोमलदेव अस्पताल कांकेर को निर्देशित किया गया है।
परीक्षा के सफल संचालन हेतु अपर कलेक्टर एस.पी. वैद्य को नोडल अधिकारी एवं सहायक संचालक लक्ष्मण कावड़े को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। नियुक्त किए गए नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 हेतु समस्त दायित्वों का निर्वहन एवं संपादन करेंगे। जिले में 14 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं, जिसमें शासकीय भानुप्रतापदेव स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 659 परीक्षार्थी, शासकीय इंदरू कंेवट कन्या महाविद्यालय भीरावाही रोड अलबेलापारा में 300 परीक्षार्थी, शासकीय पंडित विष्णुप्रसाद शर्मा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोविंदपुर में 200 परीक्षार्थी, सेंट माईकल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोविंदपुर में 500 परीक्षार्थी, शासकीय नरहरदेव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 200 परीक्षार्थी, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट कांकेर में 200 परीक्षार्थी, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मांझापारा कांकेर में 200 परीक्षार्थी, कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लट्टीपारा में 400 परीक्षार्थी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिंगारभाट कांकेर में 250 परीक्षार्थी, केन्द्रीय विद्यालय सिंगारभाट कांकेर में 100 परीक्षार्थी, पैराडाईज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ईमलीपारा कांकेर में 200 परीक्षार्थी, जेपी इंटरनेशनल स्कूल सरंगपाल में 150 परीक्षार्थी, जुपिटर वल्र्ड पब्लिक स्कूल माहुरबंदपारा कांकेर में 140 परीक्षार्थी और शासकीय पाॅलिटेक्निक काॅलेज नाथियानवागांव में 300 परीक्षार्थी लोकसेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होंगे।

Related Articles

Back to top button