2-3 दिन के अंदर राहत पैकेज का ऐलान करेगी सरकार, नितिन गडकरी ने किया इशारा – | business – News in Hindi


केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी
सोमवार को एक वीडियो कान्फ्रेंस के जरिए बातचीत में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने इशारा किया कि संभवत: अगले 2-3 दिन में सरकार फाइनेंशियल पैकेज का ऐलान कर सकती है. इस दौरान उन्होंने यह भी कि कहा सरकार की अपनी सीमाएं हैं.
गडकरी ने तेलंगाना के इंडस्ट्री एवं कॉमर्स मेंबर्स से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत के दौरान कहा, ‘करीब 2 से 3 दिन के अंदर ही सरकार राहत पैकेज का ऐलान कर सकती है.’
वित्त मंत्रालय और पीएमओ को भेज दी है सिफारिशें
नितिन गडकरी सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग (MSME) मंत्री भी हैं. उन्होंने कहा कि MSME मंत्रालय ने भी वित्त मंत्रालय (Ministry of Finance) और प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) को अपनी सिफारिशें भेज दी हैं. पिछले महीने ही गडकरी ने कहा था कि केंद्र सरकार 1 लाख करोड़ रुपये के राहत पैकेज पर काम कर रही है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि छोटे कारोबार को समय पर बकाया रिफंड मिल सके और उन्हें अपना कारोबार करने में कोई परेशानी न हो.यह भी पढ़ें: चीन छोड़ भारत आने की तैयारी में एप्पल, करीब ₹3 लाख करोड़ के रेवेन्यू पर नजर
एमएसएमई सेक्टर को सरकार के सपोर्ट की जरूरत
गौरतलब है कि देश की GDP में अहम भूमिका निभाने वाले और लाखों लोगों को रोजगार देने वाले MSME सेक्टर पर लॉकडाउन का सबसे ज्यादा प्रभाव पड़ा है. हालांकि, गरीब, किसान और छोटे कारोबारियों के लिए वित्त मंत्रालय और भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने कई कदम उठाए हैं. लेकिन इसके बावजूद भी एमएसएमई सेक्टर को बल देने के लिए अभी भी कई कदम उठाने की जरूरत है.
गडकरी ने सोमवार को यह भी कहा कि केंद्र सरकार लगातार सभी इंडस्ट्रीज को सपोर्ट करेगी. उन्होंने कहा कि इंडस्ट्रीज को भी समझना होगा कि सरकार की वित्तीय स्थिति भी दबाव में है.
यह भी पढ़ें: सरकारी बैंकों के प्रमुखों के साथ वित्त मंत्री की बैठक टली, इन पर होनी थी चर्चा
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 11, 2020, 10:09 PM IST