
कोंडागांव। उद्योग मंत्री कावासी लखमा शनिवार को कोंडागांव जिले के केशकाल विधानसभा क्षेत्र विधायक व बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष संतराम नेताम के निवास पहुंचे। जहां विधायक संतराम नेताम के साथ कांग्रेसी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के द्वारा मंत्री कवासी लखमा का आत्मीय स्वागत किया गया। विधायक संतराम नेताम ने उद्योग व आबकारी मंत्री कावासी लखमा से चर्चा के दौरान केशकाल विधानसभा क्षेत्र में लघु कुटीर उद्योग स्थापित करने का प्रस्ताव रखा। जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री कवासी लखमा ने कहा की जल्द से जल्द इस विषय पर विचार विमर्श कर केशकाल विधानसभा क्षेत्रवासियों के लिए लघु कुटीर उद्योग की स्थापना की जाएगी, जिससे विधानसभा वासियों को अधिक से अधिक रोजगार मिलेगा।
http://sabkasandesh.com/archives/75254
http://sabkasandesh.com/archives/75151
http://sabkasandesh.com/archives/75148