SBI ने लॉकडाउन के बीच करोड़ों ग्राहकों को किया अलर्ट! ये SMS खाली कर सकता है आपका खाता-alert for SBI account holders warns against fake income tax refund messages | business – News in Hindi


SBI ने लॉकडाउन के बीच करोड़ों ग्राहकों किया अलर्ट! ये SMS खाली कर सकता है आपका खाता
देशभर में जारी लॉकडाउन (Lockdown Part 3) के बीच देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई (SBI-State Bank of India) ने अपने 40 करोड़ ग्राहकों को अलर्ट करते हुए कहा हैं कि एक SMS आपका बैंक खाता खाली कर सकता है.
बैंक ने अपने ग्राहकों को धोखाधड़ी के संदेशों के बारे में सचेत किया है. एसबीआई ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि अगर ग्राहक को आयकर विभाग से कोई भी संदेश प्राप्त हुआ है, जिसमें आप से इनकम टैक्स रिफंड के लिए कोई प्रोसेस को फॉलो किया गया हो तो उस मेसेज को इगनोर कर दें. क्योंकि वो फ्रॉड मेसेज है. एसबीआई ने कहा कि के ग्राहकों से अनुरोध किया है की ऐसे संदिग्ध लिंक पर क्लिक नहीं करें और न ही किसी के साथ कोई व्यक्तिगत जानकारी साझा करें.
Received any message from the Income Tax Department, requesting you to put in a formal request for your refund? These messages are from fraudsters at play! Ensure you ignore and report the messages immediately. For more security tips, visit: https://t.co/ieol0YpxZe pic.twitter.com/lsTB6toOwT
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) May 4, 2020
ये भी पढ़ें :- PM-किसान स्कीम: 9.59 करोड़ को मिला लाभ, आप खुद ऐसे कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन
आयकर विभाग ने भी ट्वीट कर टैक्सपेयर्स को रिफंड (IT Refund) का वादा करने वाले ‘फिशिंग’ ई-मेल और मेसेज से आगाह किया है. टैक्सपेयर्स को सतर्क करते हुए कहा कि वे ऐसे किसी लिंक पर क्लिक नहीं करें, जिसमें रिफंड का वादा किया गया हो. ये संदेश इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से नहीं भेजे गए हैं.
Taxpayers Beware!
Please do not click on any fake link which promises to give refund. These are phishing messages and are not sent by the Income Tax Department. Please read the details carefully here https://t.co/90VSq32w0K #StaySafe #IndiaFightsCorona #StayAtHome#BeAware pic.twitter.com/gfF2RZDTpu— Income Tax India (@IncomeTaxIndia) May 3, 2020
डिपार्टमेंट ने नहीं मांगी निजी जानकारी
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने ट्वीट में कहा, टैक्सपेयर्स सावधान! कृपया किसी भी फेक लिंक पर क्लिक न करें जो रिफंड देने का वादा करता है. ये संदेश इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से नहीं भेजे गए हैं. कृपया यहां विवरण ध्यान से पढ़ें https://incometaxindia.gov.in/Pages/report-phishing.aspx. इसमें लिखा है कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ई-मेल के जरिए विस्तृत व्यक्तिगत जानकारी का अनुरोध नहीं करता है. IT डिपार्टमेंट पिन नंबर, पासवर्ड या क्रेडिट कार्ड, बैंक या अन्य वित्तीय खातों की जानकारी का अनुरोध करते हुए ई-मेल नहीं भेजता है.
ये भी पढ़ें :-क्या लॉकडाउन में सभी राशन कार्डधारकों को मिलेंगे 50,000 रुपये! जानिए
दरअसल, कोरोना संकट को देखते हुए सरकार ने इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को निर्देश जारी करते हुए जल्द से जल्द टैक्सपेयर्स को रिफंड देने को कहा है जिसके बाद IT विभाग की तरफ से टैक्सपेयर को ई-मेल भेजी जा रही है साथ ही अब तक 1.74 लाख मामलों में कंफर्मेशन के लिए मेल भेजे गए हैं.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 4, 2020, 5:13 PM IST