रविशंकर कैवर्त को नियुक्त किया गया,भाजयुमो का मरवाही मण्डल मीडिया प्रभारी Ravi Shankar Kaivart appointed, Marwahi Mandal media in-charge of BJYM*

*रविशंकर कैवर्त को नियुक्त किया गया,भाजयुमो का मरवाही मण्डल मीडिया प्रभारी
*मरवाही /* भाजयुमो जिला अध्यक्ष अंकुर गुप्ता जी के निर्देशानुसार भाजयुमो जिला महामंत्री केशव पांडेय के द्वारा जिले के सभी चारों मंडलों के मंडल अध्यक्ष, महामंत्री और युवा मोर्चा अध्यक्ष के अनुशंसा पर सेमरा, मरवाही उत्तर, मरवाही दक्षिण एवं पेन्ड्रा ग्रामीण मंडल की भाजपा मण्डल युवा मोर्चा की कार्यकारिणी घोषित की गई है ।
इसी तारतम्य में मरवाही उत्तर मण्डल में रविशंकर कैवर्त को मीडिया प्रभारी के पद पर नियुक्त किया गया है ।
अपनी नियुक्ति पर रविशंकर कैवर्त ने जिला एवं मण्डल के उच्च पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया है – कि संगठन ने उन्हें इस पद एवं जिम्मेदारी के योग्य समझा,
जिसमें उन्होंने कहा कि – ” संगठन के द्वारा दिए गए जिम्मेदारी को निष्ठापूर्वक और निष्पक्ष रूप से दायित्व का निर्वहन करेंगे।
जिले के सभी चारों मंडल के नवनियुक्त पदाधिकारियों को जिला अध्यक्ष अंकुर गुप्ता जी ने बधाइयां दी व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए संगठन को मजबूती प्रदान करते हुए कार्य करने के लिए कहा है।
वहीं मण्डल कार्यकारिणी जारी करते हुए जिला महामंत्री केशव पांडेय ने जीपीएम जिला बनने के बाद भाजयुमो की पहली सूची मण्डल कार्यकारिणी को मजबूती प्रदान करने वाला बताया है एवं सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं ज्ञापित किया।