. प्रा. शाला नरियरा में हुए चोरी के संबध में भवानी सिंह ने मुलमुला थाना प्रभारी को लिखा पत्र. प्रा. नार्थारा में चोर के संबध में भ सिंह ने मुलमुला थाना को लिखा पत्र को

*शा. प्रा. शाला नरियरा में हुए चोरी के संबध में भवानी सिंह ने मुलमुला थाना प्रभारी को लिखा पत्र*
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् नरियरा अकलतरा इकाई के नगर मंत्री भवानी सिंह ने मुलमुला थाना के वर्तमान प्रभारी एस. आई.पटेल को करोना काल को देखते हुए सोशल मीडिया एवम् फोन के माध्यम से नरियरा बरभाठा के शा. प्र. शाला में हुए चोरी के बारे में सूचना दिया है, नगर मंत्री भवानी सिंह ने बताया की हमे शाला की प्रधान पाठक श्री सुनीता राठौर एवम् शाला विकास समिति अध्यक्ष श्री हरिशंकर नवरत्न जी के द्वारा जानकारी मिला की गुरूवार की आधी रात को प्राथमिक शाला का बोरवेल का मोटर, 3 नग पंखा, बैठने वाले दरी, टॉयलेट का दरवाजा चोरी हो गया है कहकर, जिसकी सूचना मुलमुला थाना में शाला विकास समिति अध्यक्ष हरिशंकर नवरत्न एवम् उनके सहयोगी द्वारा दी जा चुकी है, इस बात का पता चलते ही हमने मुलमुला थाना के प्रभार लिए एस आई पटेल सर को व्हाट्सअप और फोन के माध्यम से चोरी होने की सूचना पत्र लिख कर एवम् फोन में बताया है एस आई पटेल ने मामले को संज्ञान में लेते हुए निरीक्षण कर कार्यवाही करने की बात कही है!