Pandwani Singer Teejan Bai Health Update: खाट पर छत्तीसगढ़ी संस्कृति की चिन्हारी, 3 महीने बाद सुध लेने डॉ. तीजन बाई के घर पहुंचा प्रशासन, IBC24 की खबर का हुआ असर

रायपुरः Pandwani Singer Teejan Bai Health Update पंडवानी गायन से देश-दुनिया में छत्तीसगढ़ और भारत का मान बढ़ाने वाली डॉ. तीजन बाई की तबीयत को लेकर IBC24 में दिखाए गए खबर का बड़ा असर हुआ है। खबर दिखाए जाने के बाद गुरुवार को संस्कृति विभाग के अधिकारी और SDM उनके घर पहुंचे और उनकी तबीयत और पेंशन संबधी प्रकरण को लेकर निराकरण करने की कोशिश की। दरअसल, तीजन बाई की तबीयत इन दिनों खराब चल रही है। वे पिछले दो सालों से लकवा से पीड़ित है।
Pandwani Singer Teejan Bai Health Update छत्तीसगढ़ की लोकनाट्य विधा पंडवानी की पुरोधा पदविभूषण से सम्मानित तीजन बाई की तबीयत दिनों-दिन बिगड़ती जा रही है। डॉ तीजन बाई ने अब बात करना भी बंद कर दिया है। उनकी सेहत में सुधार होने की बजाए धीरे-धीरे बिगड़ रही है। दो महीने पहले ब्लड प्रेशर बढ़ने की वजह से बंद हुई फीजियोथैरेपी दोबारा शुरू नहीं हो सकी है। सरकार और प्रशासन को तीजन बाई की कितनी सुध है, इसका अंदाजा इसी से लगता है कि इलाज-पेंशन के लिए 3 महीने में दूसरी बार उन्हें प्रशासन और सरकार के सामने गिड़गिड़ाना पड़ रहा है। दो दिन पहले IBC24 ने तीजन बाई की तबीयत को लेकर संस्कृति विभाग और प्रशासन की लापरवाही की खबर दिखाई थी। खबर दिखाए जाने के बाद संस्कृति विभाग और प्रशासन ने संज्ञान लिया और अधिकारी उनके घर पहुंचकर उनकी तबीयत की जानकारी ली।
Read More : Rakul Preet Singh : रकुल प्रीत के ग्लैमरस लुक ने फैंस को बनाया दीवाना, हॉटनेस देख फैंस हुए घायल…..
पेंशन से ज्यादा इलाज का खर्च, जमा पूंजी से चल रहा था खर्च
बता दें कि ग्राम गनियारी जिला दुर्ग की रहने वाली डॉ. तीजन बाई को पेंशन के नाम पर केन्द्र सरकार से 4 हजार 3 सौ 66 रुपए मिलते हैं, जबकि उनके इलाज में उससे कहीं ज्यादा पैसे खत्म हो चुके हैं। करीब डेढ़ साल से वे बिस्तर पर ही है। घऱवाले भी अब उनके इलाज में होने वाले खर्च को लेकर परेशान है। तीजन बाई के बीमार पड़ते ही उन सभी लोगों ने किनारा कर लिया जो कभी उनके बुलंदियों के दिनों में साथ हुआ करते थे। तीजन बाई की पेंशन पिछले कुछ महीने से किसी कारणवश बंद हो गई है। उन्होंने 3 महीने पहले सरकार और संस्कृति विभाग से आर्थिक मदद की गुहार लगाई थी, लेकिन कोई सुध लेने वाला नहीं था।
FAQ Section:
पंडवानी गायिका डॉ. तीजन बाई की तबीयत कैसे है?
डॉ. तीजन बाई की तबीयत बिगड़ती जा रही है। वे पिछले दो साल से लकवा से पीड़ित हैं और अब बात करना भी बंद कर चुकी हैं। उनकी फीजियोथैरेपी भी ब्लड प्रेशर के कारण बंद हो गई थी और अब दोबारा शुरू नहीं हो सकी है।
डॉ. तीजन बाई को पेंशन कितनी मिलती है?
डॉ. तीजन बाई को केंद्र सरकार से पेंशन के रूप में 4,366 रुपये मिलते हैं, जो उनके इलाज के खर्च से बहुत कम हैं।
क्या तीजन बाई की पेंशन बंद हो गई थी?
हां, तीजन बाई की पेंशन कुछ महीनों से किसी कारणवश बंद हो गई थी, जिसके कारण उन्हें प्रशासन और सरकार से आर्थिक मदद की गुहार लगानी पड़ी।
डॉ. तीजन बाई की तबीयत को लेकर सरकार ने क्या कदम उठाए हैं?
IBC24 द्वारा खबर दिखाए जाने के बाद संस्कृति विभाग और प्रशासन ने तीजन बाई की तबीयत और पेंशन के मामले में संज्ञान लिया और उनके घर जाकर स्थिति की जानकारी ली।
डॉ. तीजन बाई का इलाज कैसे चल रहा है?
तीजन बाई का इलाज अब उनके घर पर ही चल रहा है, लेकिन इलाज में होने वाले खर्च को लेकर उनके परिवार वाले परेशान हैं, क्योंकि उनके पास इलाज के लिए पर्याप्त संसाधन नहीं हैं।